हिंदू मान्यताओं के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी को समर्पित है. रविवार को सूर्य देवता की आराधना की जाती है. रविवार को सूर्य देव को समर्पित कुछ विशेष मंत्रों का जाप करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मंत्र बताने जा रहे हैं. रविवार के दिन इन मंत्रों में से जो भी मंत्र आपको आसानी से याद हो सकें और जिसका सही उच्चारण आप कर सकें, उसके द्वारा सूर्य देव की पूजा करें. सूर्यदेव आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे.


सूर्यदेव के मंत्र




  1. ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

  2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा.

  3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

  4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

  5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः

  6. ॐ सूर्याय नम:

  7. ॐ घृणि सूर्याय नम:


बता दें ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को एक प्रभावशाली ग्रह माना गया है. इसीलिए सूर्य को ग्रहों को राजा भी कहा जाता है. सूर्य ऊर्जा और आत्मा का कारक भी है. जिस व्यक्ति की जन्म कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में विराजमान होते हैं और शुभ ग्रहों से दृष्ट होते हैं ऐसे जातक राजा के समान होते हैं. सूर्य प्रधान व्यक्ति को जीवन में उच्च पद और मान सम्मान प्राप्त होता है.


रविवार को यह उपाय जरूर करें




  • केसरिया रंग के वस्त्र धारण करें.

  • सूर्य देव की उपासना करें.संभव हो तो रविवार का व्रत रखें.

  • सूर्य देव के लिए गुड़, लाल पुष्प, तांबा, गेहूं आदि का दान करें.

  • सूर्य की मजबूती के लिए माणिक्य रत्न पहनें.

  • बेल मूल की जड़ी धारण करें.

  • एक मुखी रुद्राक्ष धारण करें.


यह भी पढ़ें:


कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े किसान, सरकार को अल्टीमेटम-मांग नहीं मानी तो 26 जनवरी को दिल्ली में निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च