नई दिल्लीः इस साल करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर को पड़ रहा है और इस दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन भूखी प्यासी रहकर अपने पति के लिए व्रत रखती हैं. करवा चौथ का त्योहार खासकर उत्तर भारत में मनाया जाता है और यहां इस व्रत की बेहद मान्यता भी है. चूंकि करवा चौथ के व्रत के बारे में कहा जाता है कि इस दिन महिलाएं पूरे दिन पानी तक नहीं पीती हैं तो कुछ महिलाओं का सवाल होता है कि क्या वो इस दौरान चाय-कॉफी का सेवन कर सकती हैं? यहां इसी के बारे में आपको जानकारी मिल पाएगी.


जानें कब है Karwa Chauth: पूजन की विधि और शुभ मुहूर्त सहित जानें ये जरूरी बातें


आमतौर पर करवा चौथ के दिन पूरे दिन पानी तक नहीं पीने का चलन है लेकिन समय बदलने के साथ कुछ महिलाएं चाय या कॉफी का सेवन कर लेती हैं. जानकारों के मुताबिक ये अलग-अलग महिलाओं के विश्वास और मान्यता पर निर्भर करता है कि वो करवा चौथ के दौरान वो चाय-कॉफी या जूस का सेवन कर सकती हैं या नहीं. हालांकि जानकारों के मुताबिक महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनकी बॉडी डिहाईड्रेट न हो जाए.



अगर आप चाय-कॉफी का सेवन करती हैं तो इसके लिए आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि उसका इतनी ही मात्रा में सेवन करें कि आपको असहज महसूस न हो. चूंकि चाय कॉफी में निकोटिन और कॉफी में कैफीन होता है तो अगर आप पूरे दिन भूखी रहकर इसका सेवन करती हैं तो ये पेट में गैस का भी कारण बन सकता है.


Karwa Chauth 2019: ऐसे करें व्रत की तैयारी, जानें व्रत की कथा और पूजा के लिए जरूरी सामग्री के बारे में


लिहाजा हम ये ही कहना चाहेंगे कि करवा चौथ के व्रत के दौरान आप चाय या काफी लें या नहीं ये आपके अपने फैसले पर निर्भर करता है क्योंकि इसको लेकर कुछ निश्चित तौर पर कहीं भी कुछ लिखा नहीं गया है. हालांकि आपको ये भी बता दें कि कुछ महिलाएं कथा-पाठ के बाद ही चाय-कॉफी या जूस का सेवन करने को गलत नहीं मानती हैं क्योंकि इसके बाद भी काफी देर तक उन्हें व्रत खोलने का इंतजार करना पड़ता है. चांद के निकलने के बाद ही महिलाएं अपना व्रत खोल पाती हैं.