Cancer Yearly Financial horoscope 2025: इस वर्ष आपको अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. वर्ष की शुरुआत आपके लिए बहुत ही शानदार रहेगी. आपको धन कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी. आपको अलग-अलग साधनों से धन कमाने का मौका मिलेगा.


देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके कारोबार को दिन दुगनी रात चौगुनी सफलता दिलाएगी. आपके आगे धन कमाने के नए-नए रास्ते बनते चले जाएंगे. आप फ्रीलांस या पार्ट-टाइम वर्क के जरिए भी धन कमा सकते हो. बिजनेस से जुड़े लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा. यदि अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं तो वर्ष के शुरुआती अवधि आपके लिए लाभदायक रहेगी. मई के बाद परिस्थितियां कुछ बदल सकती है.


आपको आर्थिक हानि हो सकती है. शेयर मार्किट में निवेश कर रहे लोगों के लिए समय कुछ ख़ास अच्छा नहीं है, इस समय किसी बदलाव की इच्छा न रखे. आप किसी प्रकार का जोखिम न लें अपने कार्यस्थल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें कहीं ऐसा न हो की आपको नौकरी से ही हाथ धोना पड़ जाए. आप धन की तंगी महसूस कर सकते हैं.


व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको निरंतर प्रयास करते रहने होंगे तभी आपको सफलता मिलेगी. एक ओर जहां मार्च के महीने के बाद धन भाव से शनि का नकारात्मक प्रभाव दूर हो रहा है, तो वहीं मई महीने के बाद दूसरे भाव में केतु का प्रभाव शुरू हो जाएगा. हालांकि तुलना करें तो यह स्थिति बेहतर ही कही जाएगी. अर्थात पिछले साल या पिछले सालों की तुलना में यह साल आर्थिक रूप से बेहतर रहेगा.


फिर भी छोटी-मोटी विसंगतियां कभी कभार देखने को मिल सकती हैं. धन का कारक बृहस्पति साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक आपके लाभ भाव में बना हुआ है जो आपको आपकी मेहनत की अनुरूप अच्छा लाभ करवाने का संकेत कर रहा है. इस तरह से हम पाते हैं कि अप्रैल और मई मध्य तक का समय कुछ अच्छी आर्थिक उपलब्धियां दे सकता है.


मई महीने के मध्य के बाद खर्च बढ़ सकते हैं, जिन्हें रोकने की कोशिश जरूरी रहेगी, हालांकि अनुकूल बात यह रहेगी कि यदि इस वर्ष यदि आप लोन लेना चाह रहे हैं तो उसे मामले में की गई भाग दौड़ सार्थक परिणाम दे सकेगी.


Mahakumbh 2025: कुंभ में दंडी बाड़ा से क्या समझते हैं, इससे किस तरह के संन्यासी जुड़े होते हैं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.