Cancer Monthly Horoscope : इस माह आप योग्यता और कुशलता से हर परिस्थितियों से निकलने में सक्षम रहेंगे चाहे वह दुख हो या कोई चुनौती भरे कार्य. लाभ और निवेश पर ध्यान देना चाहिए, वहीं 19 जनवरी के बाद खर्च अधिक बढ़ सकता है इसलिए बेवजह के खर्चों पर अंकुश लगाना चाहिए, बेवजह के चीजों में धन व समय दोनों को बर्बाद करने से बचें. माह के अंत में कुछ वरिष्ठ लोगों से जान पहचान बढ़ेगी जिससे उनकी सहायता मिलने से आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे, साथ ही अपने व्यक्तित्व को निखारने का भी प्रयास इस माह करना चाहिए. खुद को अपडेट करने के लिए माह उत्तम है.
आर्थिक एवं करियर- कर्मक्षेत्र में सभी के सहयोग से आपको धन उपलब्ध होगा, वहीं माह के उत्तरार्द्ध में कुछ धन व्यय की समस्याएं भी बढ़ जाएगी. जहां एक तरफ तो कुछ हिसाब-किताब करने पड़ेंगे, तो वही दूसरी ओर कुछ मतभेद उभर कर सामने आने की आशंका बनी हुई है. विदेशी कंपनियों में नौकरी करने वालों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. जो व्यापारी लोहे व स्टेशनरी से संबंधित व्यापार करते हैं, उनको लाभ होगा. माह के मध्य में सरकारी नियमों का विशेष कर पालन करें अन्यथा कानूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ सकता है. निवेश करने की प्लानिंग हो सकती है, निवेश भविष्य में लाभ भी देगा, समय बर्बाद न हो इस बात पर विशेष ध्यान रखना है.
स्वास्थ्य- सेहत में इस माह के शुरुआती दिनों में अधिक कार्य के चलते आपको आराम करने का मौका कम मिलेगा जिससे थकान की वजह से कमजोरी और सिर में दर्द रह सकता है ऐसे में काम के साथ-साथ उचित आराम भी करना सेहत के लिए अति आवश्यक है. 16 जनवरी के बाद सेहत में छोटी मोटी परेशानियां रहेंगी, तो वहीं जिन लोगों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की समस्या है उनको अलर्ट रहना चाहिए. उनकी समस्या बढ़ने की आशंका दिखाई दे रही है. बस अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें इससे आप अत्यधिक रोगों के चपेट में आने से बच सकते है.
परिवार एवं समाज- जनवरी माह में अपने बिखरे रिश्ते को सुधारने का प्रयास करना चाहिए अगर किसी सगे संबंधी व मित्रों से काफी दिनों से बातचीत बंद है तो उनको इस नए वर्ष की शुभकामनाएं देकर पुनः रिश्तो को बचाया जा सकता है क्योंकि रिश्ते हमारी पूंजी है. माह के मध्य में जीवनसाथी की बातों को अनदेखा करने से बचना चाहिए वह जो भी बात आपसे शेयर करें उन्हें भलिभांति समझने का प्रय़ास करें इससे दांपत्य जीवन में प्रगाढ़ता आएगी और संबंध भी मजबूत होंगे. घर में प्रसन्नता का माहौल बना रहे इसकी जिम्मेदारी आपको लेनी होगी.
पग पग पर आ रहें हो संकट, जब उपाय कुछ न सूझे तो रामचरित्र मानस के मंत्र बनेंगे रामबाण
आर्थिक मामलों में मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें वार्षिक आर्थिक राशिफल