Cancer Weekly Horoscope 29 September to 5 october 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 29 सितंबर-5 अक्टूबर 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे कर्क राशि वालों के लिए आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.


बात करें कर्क (Kark Rashi) की तो, यह राशिचक्र की चौथी राशि है, जिसके स्वामी चंद्रमा हैं. ज्योतिष के अनुसार 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय कर्क राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है.


इस हफ्ते आपको सौभाग्य का कम साथ मिलेगा. कुछ परेशानियों के कारण आप मानसिक तनाव का भी अनुभव करेंगे. हांलाकि सेहत और निजी जीवन सामान्य रहेगा. आइये जानते हैं कर्क राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


कर्क राशि साप्ताहिक राशिफल (Kark Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह की शुरुआत (Week Starting) सौभाग्य का साथ अपेक्षा के अनुरूप कम ही मिल पाएगा. वहीं निजी जीवन (Personal Life) में आने वाली कुछ एक अड़चनें आपकी मानसिक चिंता का बड़ा कारण बनेगी. घर-परिवार के किसी बजुर्ग सदस्य की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा.

  • घर के मरम्मत या सजावट (Renovation and Decoration) के कार्यों में आपकी जेब से अधिक खर्च (Expenditure) हो सकता है, जिससे आपका बजट (Budget) गड़बड़ा सकता है. हालांकि बड़े खर्चों के बीच आय के अतिरिक्त स्रोत भी बनेंगे. छोटी-मोटी तकलीफों को अगर छोड़ दें (Ignore) तो आपकी सेहत (Health) सामान्य (Normal) रहेगी.

  • यदि आप किसी बड़े पद या फिर अहम जिम्मेदारी को पाने के लिए प्रयासरत हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. वीकेंड और फेस्टिवल सीजन (Weekend and Festival Season) पर अचानक (Suddenly) लंबी दूरी की यात्रा (Traveling) करनी पड़ सकती है. यात्रा आपके लिए सुखद और नए रिश्ते (New Relation) को बढ़ाने वाली रहेगी.

  • खट्टी-मीठी तकरार के साथ प्रेम संबंध सामान्य बने रहेंगे. जीवन (Life) केउतार-चढ़ाव (Ups-Down) भरे समय में आपका जीवनसाथी (Life Partner) से संबंध बनेगा.


ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope (29 Sep to 5 Oct 2024): मिथुन राशि वाले पैसों के लेन-देन बरतें सावधानी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल 



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.