Capricorn Horoscope 2024: मकर राशि के लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, जानें वार्षिक राशिफल
Capricorn Horoscope 2024: नए साल में मकर राशि वाले जातकों की किस्मत पलटने वाली है, वो लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है. इस साल उन्हें कड़ी मेहनत है. जानते हैं मेष वार्षिक राशिफल
Makar Rashifal 2024: साल 2024 को सुखद बनाना चाहते हैं तो कड़ी मेहनत के लिए कमर कस लें. भाग्य की अपेक्षा परिश्रम से अधिक कार्य पूरे होंगे. इस नए साल 2024 में आपके लिए परिवार, रिश्ते, प्यार बेहद अहम रहेंगे. खेल से जुड़े लोग इस साल अपने करियर में कुछ नया कर पाएंगे, जिसमें आपके कोच की भूमिका बेहद खास साबित होगी.
कड़ी मेहनत करने वाले, काम से न डरने वाले, धैर्यपूर्वक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश करने वाले, बहुत महत्वाकांक्षी, उच्च आकांक्षाएं रखने वाले, गंभीर आंतरिक शक्ति वाले, प्रेरणादायक और कोई आपसे सीखे.
ऐसे लोग अधिकतर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, पारिवारिक जीवन के प्रति गैरजिम्मेदारी की भावना रखते हैं और परिवार के लिए कष्टकारी साबित होते हैं.
आप पूरे वर्ष अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को बेहतर बनाने के लिए तत्पर और सतर्क रहते हुए अच्छे प्रयास करते नजर आएंगे. आइए जीवन के अन्य सभी पहलुओं पर नजर डालें और देखें कि आपका नया साल क्या लेकर आ रहा है.
व्यापार और धन
- 07 जनवरी से 01 फरवरी तक 3-11 पर बुध-शनि का संबंध रहेगा जिसके कारण वर्ष 2024 आपके लिए उतनी ही सफलता का वर्ष रहने वाला है जितनी आप मेहनत करेंगे. शिक्षा, मेडिकल इवेंट मैनेजमेंट, फैशन, कोरियोग्राफी, एनीमेशन, मीडिया संबंधित व्यवसाय में प्रदर्शन अच्छा रह सकता है.
- 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल आपकी राशि में उच्च का होकर रुचक योग बना रहा है, जिससे व्यवसाय से जुड़े लोगों को बहुत अच्छे और बड़े मुनाफे के लिए पूरे साल कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. तभी सफलता मिलेगी.
- 15 मार्च से 23 अप्रैल तक दूसरे भाव में मंगल-शनि का अंगारक दोष रहेगा, जिसके कारण कहीं भी निवेश करने से पहले कई बार सोच-विचार कर ही कोई निर्णय लें. अनावश्यक निवेश आपको अनावश्यक परेशानी में डाल सकता है.
- 01 मई से बृहस्पति का सप्तम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा तथा 23 सितंबर से 10 अक्टूबर तक बुध-बृहस्पति का नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिसके कारण यदि आप अनुभवी व्यापारी हैं तो से. साल की शुरुआत में आप कोई ऐसी योजना बनाएंगे जो आपको पूरे साल मुनाफा कमाने में मदद करेगी. आख़िर में यह फ़ायदेमंद साबित होगा.
- बिजनेस में कुछ नया करने के लिए आपको शुभ परिणाम मिल सकते हैं इसलिए साल के जनवरी, मार्च, जून, अगस्त, अक्टूबर और नवंबर के महीनों पर ध्यान देना आपके लिए जरूरी है.
नौकरी और पेशा
- छठे भाव और दशम भाव से नवम-पंचम भाव में शनि का राजयोग रहेगा जिसके कारण इस नए साल 2024 में भाग्य की बजाय अपने प्रयासों के बल पर अधिक काम होंगे. साल की शुरुआत में ही आप अपने बॉस को कुछ कर दिखाने में सफल रहेंगे, जिससे आपके सीनियर आपके प्रमोशन की चर्चा को आगे बढ़ाएंगे.
- 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल आपकी राशि में उच्च का रहेगा और रुचक योग बनेगा और 01 जून से 12 जुलाई तक यह अपने ही घर में चतुर्थ भाव में रहेगा और जो प्रयास कर रहे हैं उनके लिए रुचक योग बनेगा. इस वर्ष सरकारी नौकरी पाने के लिए. साल पूरा हो सकता है बशर्ते प्रयास जोरदार हों.
- 16 अगस्त से 16 सितंबर तक सूर्य का छठे भाव और दसवें भाव से 3-11 का संबंध रहेगा, जिसके कारण इस वर्ष नौकरी और पेशे में आपको अपने काम में एकाग्रता, परिश्रम और समर्पण दिखाना होगा. जिससे आपको अपने काम में लाभ के साथ-साथ आय भी प्राप्त होगी. बढ़ सकता है.
- 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक शुक्र के दशम भाव में स्वगृही होने तथा मालव्य योग घटित होने से. फैशन] एनीमेशन] खाद्य और पेय पदार्थ] विनिर्माण] मीडिया] निर्यात आयात] रियल एस्टेट स्ट्रीम. कड़ी मेहनत से ही आपको इस वर्ष कुछ हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं. .
- 15 नवंबर से शनि मार्गी हो जायेंगे जिससे कार्यक्षेत्र में अच्छे योग बनेंगे. अगर आप चाहते हैं कि काम और करियर के लिहाज से यह साल आपके लिए सुखद रहे तो कड़ी मेहनत के लिए कमर कस लें.
परिवार, प्यार और रिश्ता
- 18 जनवरी से 11 फरवरी तक शुक्र सप्तम भाव में षडाष्टक दोष रहेगा जिसके कारण आपको समय-समय पर कठिनाइयों और समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आप अपने अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ेंगे. साल की शुरुआत में परिवार में खर्च बढ़ने से मानसिक तनाव रहेगा.
- सप्तम भाव से शनि का षडाष्टक दोष होगा जिसके कारण परिवार पर आपका प्रभाव कम होगा और आप सभी को साथ लेकर नहीं चल पाएंगे. आपकी बातों का नकारात्मक प्रभाव परिवार को विघटन की ओर ले जा सकता है.
- 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेंगे, जिसके कारण पारिवारिक जीवन की बात करें तो वर्ष 2024 शुरुआत में परिवार के लिए कुछ अच्छे संकेत नहीं दे रहा है. झगड़े बढ़ने की आशंका है, लेकिन सभी सदस्य मिल-बैठकर चर्चा करेंगे और समस्या का समाधान निकालेंगे. 4. 18 सितंबर से 12 अक्टूबर तक शुक्र के दशम भाव में स्वगृही होने तथा मालव्य योग घटित होने से आप वर्ष के मध्य तक लगभग सभी प्रतिकूल परिस्थितियों को अच्छे से नियंत्रित करने में सफल रहेंगे. अगर आप सिंगल हैं तो नवंबर के आसपास आपकी जिंदगी में कोई खास आएगा.
- 09 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक बृहस्पति वक्री रहेंगे, जिसके कारण दांपत्य जीवन की दृष्टि से यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है, इसलिए अपने कदम संभलकर रखें. शादीशुदा लोगों के बीच अहंकार एक दीवार खड़ी कर सकता है जिससे केवल दूरियां और मतभेद पैदा हो सकते हैं
छात्र और शिक्षार्थी
- वर्ष की शुरुआत से 30 अप्रैल तक बृहस्पति का पंचम भाव से 2-12 का संबंध रहेगा, जिसके कारण विद्यार्थियों और शिक्षार्थियों के लिए यह वर्ष 2024 भाग्य के आधार पर विशेष सफल नहीं रहने वाला है, लेकिन यदि आप पूरे आत्मविश्वास के साथ चलें, आपको कुछ शक्तिशाली परिणाम मिलेंगे. परिणाम ला सकता है.
- 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा, जिससे आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अच्छे से कर पाएंगे. साल की दूसरी तिमाही में स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां हो सकती हैं, सलाह दी जाती है कि आप उचित डॉक्टरी सलाह लें और अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें.
- 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल आपकी राशि में उच्च राशि में रहेगा और रूचक योग बनेगा तथा 01 जून से 12 जुलाई तक रूचक योग चतुर्थ भाव में अपने ही घर में रहने से खेल-कूद से जुड़े लोगों को लाभ होगा. इस वर्ष अपने करियर में कुछ नया करें. रोल बेहद खास साबित होगा.
- सेल्फ स्टडी शुरू करने के लिए जनवरी, मार्च, अप्रैल, जुलाई, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर सबसे अच्छे महीने साबित हो सकते हैं.
स्वास्थ्य और यात्रा
- साल की शुरुआत से 30 अप्रैल तक 2-12 गुरु-राहु का संबंध रहेगा, जिसके कारण यात्रा के लिहाज से साल 2024 की शुरुआत में पहली तिमाही की बात करें तो आप अनावश्यक छोटी यात्राओं से बचना होगा, अन्यथा खर्च के साथ-साथ तनाव भी अधिक रहेगा. क्योंकि पहले 3 महीनों में आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होने वाला है.
- 1 मई से बृहस्पति पंचम भाव में होगा जिसके कारण आप जो भी यात्रा करेंगे, चाहे वह व्यापार के लिए हो, पढ़ाई के लिए हो, परीक्षा देने के लिए हो या परिवार के साथ हो, लाभदायक और अनुकूल साबित हो सकती है. चाहे आधिकारिक हो या व्यावसायिक उद्देश्य, इस वर्ष विदेश जाने की अच्छी संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से साल के मध्य में माता-पिता या बच्चों के गंभीर रूप से बीमार होने की संभावना है.
- 1 मई से बृहस्पति बारहवें भाव में षडाष्टक दोष लगाएंगे और 09 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री हो जाएंगे जिसके कारण इस वर्ष कुछ अधिक खर्चे हो सकते हैं, हालांकि इस वर्ष आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा और आपको राहत भी मिलेगी. पुरानी बीमारियों से, लेकिन इसे पूरे परिवार के नजरिए से देखें. इसलिए दवाएँ और डॉक्टर मदद करते रहेंगे.
सावधान रहें - 15 जनवरी से 13 फरवरी तक सूर्य शत्रु राशि मकर में और 13 फरवरी से 14 मार्च तक सूर्य शत्रु राशि कुंभ में रहेगा, 30 जून से 15 नवंबर तक शनि वक्री रहेगा. बुध 05 अगस्त से 28 अगस्त तक वक्री रहेगा, बृहस्पति 09 अक्टूबर से वर्ष के अंत तक वक्री रहेगा.
जीवन बदलने वाला क्षण - 31 मार्च से 24 अप्रैल तक शुक्र मीन राशि में उच्च का रहेगा, 1 मई से बृहस्पति वृषभ राशि में रहेगा. 05 फरवरी से 15 मार्च तक मंगल आपकी राशि में उच्च का होकर रूचक योग बनायेगा, 01 जून से 12 जुलाई तक चतुर्थ भाव में अपने ही घर में रहकर रूचक योग बनायेगा तथा 18 सितम्बर से 12 अक्टूबर तक अपनी राशि में स्थित होकर रूचक योग बनायेगा. दशम भाव में मंगल अपनी ही राशि में होगा और मालव्य योग बनाएगा.
मकर राशि वालों के लिए रत्न, व्रत एवं पूजन
रत्न:- नीलम उपरत्न नीलमणि (न्यूनतम पांच रत्ती)
व्रत:- शनिवार का व्रत करें.
पूजा:- शनि उपासना, दशरथकृत शनि स्तोत्र का पाठ/करवाना, काले तिल, छाता, जूते, लोहे के बर्तन, काले वस्त्र, कम्बल आदि का दान करना लाभकारी रहेगा.
उपाय:- आपको प्रतिष्ठित शनि यंत्र लेना चाहिए और उसे काले कपड़े पर साबुत उड़द या उड़द की दाल से अष्टदल कमल बनाकर स्थापित करना चाहिए. इसके बाद काले या नीले वस्त्र पहनकर काली माला से 69 हजार ओम प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः मंत्र का जाप करें. .