Capricorn Yearly Financial horoscope 2025: आर्थिक मामलों में यह वर्ष आपको एवरेज या एवरेज से कुछ बेहतर परिणाम भी दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक धन का कारक बृहस्पति लाभ भाव को देखेगा. फलस्वरुप अच्छा लाभ दिलवाने में मददगार बनेगा. वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति छठे भाव में चले जाएंगे, हालांकि बृहस्पति की यह स्थिति कमजोर कही गई है.


नवम दृष्टि से धन भाव पर दृष्टि डालने के कारण संचित धन की रक्षा करने में बृहस्पति मददगार बनेंगे अथवा उस समय की कमाई के अनुरूप आप बेहतर बचत कर सकेंगे लेकिन हो सकता है की कमाई करवाने में बृहस्पति ज्यादा मददगार न रहे.


यानी कि इस वर्ष धन के कारक बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर धन के मामले में अनुकूल रहने वाली है लेकिन साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि की स्थिति और बाद में राहु की स्थिति धन भाव पर अनुकूल नहीं है.


अतः धन बचाने के लिए अधिक प्रयत्न करने होंगे. इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो बृहस्पति धन के मामले में सकारात्मक परिणाम देगा, जबकि शनि और राहु थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकते हैं. ऐसे में बृहस्पति का प्रभाव विजयी रह सकता है और आप कुछ सावधानियां को रखने के पश्चात आर्थिक मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वर्ष की शुरुआत आपके लिए शुभ रहेगी.


आपको अच्छी मात्रा में धन कमाने को मिलेगा. आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के नए रास्ते मिलेंगे. आपके प्रयास आपको सफलता दिलाने में मदद करेंगे. आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी आय के साधनों में वृद्धि होगी. इस साल आप कुछ न कुछ करके अच्छी मात्रा में धन कमा ही लोग.


बिजनेस से जुड़े लोगों को नए कार्यों में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा. आप पॉज़िटिविटी के साथ अपने जीवन की हर समस्या, हर मुश्किल को आसानी से काबू कर लेंगे. आपके पास धन की कोई कमी नहीं होगी.


साल के मध्य भाग में आकर आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपका धन बेवजह खर्चों में जाया होगा. आपको सुझाव है की जहां जरूरत हो वहीं पैसा लगाएं नहीं तो आपको आर्थिक तंगी का अनुभव हो सकता है.


Dream Interpretation: सपने में माता-पिता को रोते हुए देखना जीवन में किस बात को संकेत हो सकता है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.