Capricorn Weekly Horoscope 2024: मकर राशि संपत्ति से जुड़े विवाद परेशान कर सकते हैं, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल
Capricorn Weekly Horoscope 2024 (15 to 21 December): मकर राशि के लिए दिसंबर का ये सप्ताह कैसा रहेगा. जानें ज्योतिषाचार्य से 15-21 दिसंबर 2024 तक मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
Capricorn Weekly Horoscope 15 to 21 December 2024: मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है. इसके स्वामी शनि ग्रह है. जानते हैं मकर राशि (Makar Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 15 से 21 दिसंबर 2024 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Makar Saptahik Rashifal 2024) -
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह आपको न सिर्फ करियर-कारोबार में बल्कि निजी रिश्तों में कठिनाई का अनुभव करना पड़ सकता है. सप्ताह की शुरुआत में भूमि-भवन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
संपत्ति से जुड़े विवाद के चलते स्वजनों के साथ मतभेद होने की आशंका है. नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की गलती नहीं करनी चाहिए अन्यथा बना-बनाया काम भी बिगड़ सकता है.
व्यवसाय से जुड़े लोगों को अनुचित तरीके से लाभ कमाने से बचना चाहिए. भूलकर नियम-कानून को तोड़ने की गलती न करें. सप्ताह के मध्य में अचानक से कुछेक बड़े खर्च सामने आ सकते हैं, जिसे पूरा करने के लिए आपको धन भी उधार लेना पड़ सकता है.
इस सप्ताह रिश्ते-नाते को बेहतर बनाने के लिए आप अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे लेकिन आपको समझना होगा कि आप किसी को कहते क्या हैं और उस तक पहुंचता क्या है. किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए विवाद की बजाय संवाद का सहारा लें. प्रेम संबंध में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाएं और रिश्ते की मर्यादा बनाए रखें. सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मतभेद होने की आशंका है.
उपाय: शनिवार के दिन पीपल के नीचे आटे से बना चौमुखा दीया जलाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.