Shubh Ashubh Sanket: कुत्ता, गाय, भैंस के साथ ही बिल्ली भी पालतू जानवर है, जिसे लोग घर पर पालते हैं. कई लोग घर पर बिल्लियों को पालते हैं. लेकिन जो लोग बिल्ली नहीं भी पालते उनके घर पर भी बिल्ली आ जाती है. लेकिन बिल्ली का घर पर आना शुभ-अशुभ संकेतों से जुड़ा होता है.


बिल्ली को लेकर बहुत सारे मिथक और अंधविश्वास भी हैं. इसलिए आमतौर पर लोग बिल्ली को शुभ नहीं मानते हैं. कुछ लोग बिल्ली को काली शक्ति का प्रतीक मानते हैं. बिल्ली को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी कहा जाता है. धर्म शास्त्रों में भी बिल्ली के घर पर आने से जुड़े शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताया गया है.  



घर पर बिल्ली का आना शुभ या अशुभ


अगर आपके घर पर अचानक से काली बिल्ली आने लगे तो इसे बहुत अशुभ माना जाता है. काली बिल्ली के घर पर आने के साथ ही काली बिल्ली का रास्ता काटना, काली बिल्‍ली का आपसे टकरा जाना, काली बिल्ली का आप पर हमला करना आदि जीवन में आने वाले संकट का प्रतीक है. घर पर काली बिल्ली का आना नकारात्मक शक्तियों के होने का भी संकेत देता है.


वहीं अगर आपके घर पर अचानक से सफेद रंग की बिल्ली आ जाए तो इसे बहुत शुभ माना गया है.  सफेद बिल्ली को शुभता का प्रतीक माना गया है. माना जाता है कि सफेद बिल्ली अपने साथ शुभ संदेश लेकर आती है. वहीं सफेद रंग की बिल्ली के घर पर आगमन से नकारात्मक ऊर्जाएं भी दूर हो जाती है.


बिल्ली से जुड़े अन्य शुभ-अशुभ संकेत



  • घर पर बिल्ली का बच्चा पैदा होना: घर पर बिल्ली के बच्चों को जन्म देना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. इस संकेत का अर्थ होता है कि, जल्द ही आपके घर पर शुभ-मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.

  • घर पर बिल्ली का रोना: घर पर बिल्ली का रोना अशुभ माना जाता है. अगर किसी शुभ काम से पहले बिल्ली के रोने की आवाज सुनाई दे तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है. अगर लगातार कई दिनों तक बिल्ली के रोने की आवाजें आ रही है तो यह आने वाली किसी बड़े संकट का संकेत है.

  • घर पर बिल्ली का मरना: आपके घर पर यदि कोई बिल्ली मर जाए तो यह बहुत अशुभ संकेत है. इसके अलावा बिल्ली को खुद मारने की भी भूल न करें. बिल्ली को मारने वाले व्यक्ति के साथ अशुभ होना निश्चित है.

  • बिल्लियों का लड़ना: आपके घर पर अगर कई बिल्लियां आपस में लड़ रही हैं तो इसे भी अच्छा नहीं माना जाता है. यह परिवारिक रिश्तों में कलह-क्लेश का संकेत होता है.


ये भी पढ़ें: Puja Niyam: क्या आप भी करते हैं इस समय पूजा तो नहीं मिलेगा फल, जानिए पूजा करने का सही समय





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.