हर माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि को अमावस्या होती है. चैत्र माह की अमावस्या इस बार 1 अप्रैल के दिन पड़ रही है. चैत्र माह की अमावस्या को चैत्र अमावस्या के नाम से जाना जाता है. अमावस्या के बाद चैत्र शुक्ल पक्ष की शुरुआत होगी. पंचाग के अनुसार चैत्र अमावस्या 31 मार्च दोपहर 12 बजकर 22 मिनट से होकर 1 अप्रैल की सुबह 11 बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगी.
धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि अमावस्या के दिन स्नान और दान सूर्योदय की तिथि के अनुसार होता है. इसलिए अमावस्या 1 अप्रैल के दिन मनाई जाएगी. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. इस दिन पितरों के तर्पण और पिंड दान के लिए पूजा की जाती है. इतना ही नहीं, इस दिन कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी बेहद खास दिन होता है. आइए जानते हैं उस इनसे मुक्ति के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति के उपाय
- धार्मिक मान्यता है कि चैत्र अमावस्या के दिन भगवान शिव की पूजा से व्यक्ति को कालसर्प दोष से छुटकारा मिलता है. इस दिन शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करने के साथ शिवलिंग पर दूध और मिश्री अर्पित करने से कालसर्प दोष दूर होता है.
- इस दिन पवित्र नदी गंगा में स्नान करना विशेष फलदायी होता है. कहते हैं कि स्नान करने के बाद चांदी के बने नाग-नागिनी की पूजा की जाती है. इसके बाद कालसर्प दोष से मुक्ति की प्रार्थना की जाती है. फिर नाग-नागिन को जल में प्रवाहित कर दिया जाता है. ऐसा करने से कालसर्प दोष शांत होता है.
- कहते हैं कि अमावस्या के दिन शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना भी शुभफलदायी होता है. इससे कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है. वहीं, इस दिन राहु की पूजा करने से भी कालसर्प दोष से छुटकारा पाया जा सकता है.
कल बन रहे हैं ये खास संयोग
हिंदू पंचाग के अनुसार चैत्र अमावस्या के दिन सुबह ब्रह्म योग का निर्माण हो राह है. इसके बाद इंद्र योग और सुबह 10 बजकर 40 मिनट से सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग भी बन रहे हैं. मान्यता है कि इन शुभ योग में कोई भी कार्य किया जाए तो व्यक्ति को सफलता हाथ लगती है. कल भाद्रपद और रेवती नक्षत्र का भी संयोग है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
शनि अमावस्या को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन 3 राशि के जातकों को होने वाला है लाभ, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
नौकरी में तरक्की पाने के लिए हरी इलायची के ये उपाय हैं बहुत चमत्कारी, करते ही दिखने लगता है असर