हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र माह साल का पहला महीना होता है. शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से ही सृष्टि की रचना करनी शुरू की थी. साथ ही चैत्र माह में नव संवत भी प्रारंभ हो जाता है. चैत्र माह की शुरुआत के साथ ही नए व्रत और त्योहार की शुरुआत होती है. इस माह में नवरात्रि के अलावा गुड़ी पड़वा, राम नवमी, एकादशी सहित कई बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. आइए जानते हैं इस माह में पड़ने वाले प्रमुख व्रत और त्योहारों की लिस्ट.


चैत्र माह में पड़ने वाले व्रत त्योहार


21 मार्च 2022, सोमवार – संकष्टी चतुर्थी


22 मार्च 2022, बुधवार – रंग पंचमी


24 मार्च 2022, शुक्रवार – शीतला एकादशी


25 मार्च 2022, शनिवार – शीतला अष्टमी, कालाष्टमी


28 मार्च 2022, सोमवार – पापमोचनी एकादशी व्रत


29 मार्च 2022, मंगलवार – प्रदोष व्रत और बुढ़वा मंगलवार


30 मार्च 2022, बुधवार – मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा


01 अप्रैल 2022, शुक्रवार – स्नान दान की अमावस्या, चैत्र अमावस्या


02 अप्रैल 2022, शनिवार – चैत्र नवरात्रि शुरू, नवरात्रि का पहला दिन


03 अप्रैल 2022, रविवार – झूलेलाल जयंती, नवरात्रि का दूसरा दिन


04 अप्रैल 2022, सोमवार – गौरी पूजा, नवरात्रि का तीसरा दिन


05 अप्रैल 2022, मंगलवार – वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, नवरात्रि का चौथा दिन


06 अप्रैल 2022, बुधवार –  स्कंद षष्ठी,नवरात्रि का पांचवां दिन


07 अप्रैल 2022, गुरुवार- नवरात्रि का छठा दिन


08 अप्रैल 2022, शुक्रवार- वरात्रि का सातवां दिन


09 अप्रैल 2022, शनिवार – दुर्गाष्टमी


10 अप्रैल 2022, रविवार – श्री राम नवमी,


12 अप्रैल 2022, मंगलवार – कामदा एकादशी व्रत


14 अप्रैल 2022, गुरुवार – प्रदोष व्रत, महावीर जयंती


15 अप्रैल 2022, शुक्रवार – गुड फ्राइडे


16 अप्रैल 2022, शनिवार – चैत्र पूर्णिमा, हनुमान जयंती


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


लाइफ में उन्नति पाने के लिए कर लें इन 6 चीजों की पूजा, सभी कष्टों से मिल जाएगा छुटकारा


फेंगशुई के इन आसान टिप्स को आजमाते ही दिखेगा कमाल, सुख-समृद्धि के साथ होने लगता है लाभ