Chaitra Month Vrat Tyohar 2024: 26 मार्च 2024 से चैत्र महीना शुरू होगा. इसकी समाप्ति 23 अप्रैल 2024 को होगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो जाती है. इसी के साथ नया विक्रम संवत 2081 भी आरंभ होगा. धार्मिक मान्यता है कि इस माह शक्ति की भक्ति यानी देवी दुर्गा की आराधना करने से हर समस्याओं से छुटकारा मिल जाता.
इस महीने से ही वसंत ऋतु का समापन और ग्रीष्म ऋतु का आगमन होता है. इस साल चैत्र महीने में नवरात्रि, राम नवमी, सूर्य ग्रहण, सोमवती अमावस्या, हनुमान जयंती, पापमोचिनी एकादशी, शीतला अष्टमी, गणगौर आदि प्रमुख व्रत-त्योहार आएंगे. जानें चैत्र महीने 2024 फेस्टिवल की लिस्ट
चैत्र मास 2024 व्रत त्योहार (Chaitra Month 2024 Vrat Festivat list)
1 अप्रैल 2024 (सोमवार) - शीतला सप्तमी
2 अप्रैल 2024 (मंगलवार) - शीतला अष्टमी
ये व्रत आरोग्य की देवी शीतला माता को समर्पित है. इस दिन ठंडी चीजें से देवी शीतला का पूजन करने पर बच्चे को लंबी आयु मिलती है, वह निरोगी रहता है.
5 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) - पापमोचनी एकादशी, पंचक शुरू
पापमोचनी एकादशी व्रत पापों से मुक्ति दिलाने वाला माना गया है. इसी दिन से चोर पंचक भी शुरू हो रहे हैं.
6 अप्रैल 2024 (शनिवार) - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
7 अप्रैल 2024 (रविवार) - मासिक शिवरात्रि
8 अप्रैल 2024 (सोमवार) - चैत्र अमावस्या, सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण
चैत्र अमावस्या इस साल सोमवार को है. ऐसे में ये सोमवती अमावस्या कहलाएगी. इसके अलावा इस दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लग रहा है.
9 अप्रैल 2024 (मंगलवार) - चैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती, हिंदू नववर्ष शुरू
चैत्र नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा की पूजा के लिए श्रेष्ठ माने जाते हैं. इस दिन से हिंदू नववर्ष शुरू हो रहा है. इसी दिन घरों में घटस्थापना, अखंड ज्योत जलाई जाएगी.
10 अप्रैल 2024 (बुधवार) - चेटी चंड
11 अप्रैल 2024 (गुरुवार) - गणगौर, मत्स्य जयंती
12 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) - विनायक चतुर्थी
13 अप्रैल 2024 (शनिवार) - मेष संक्रांति, सोलर नववर्ष शुरू, बैसाखी
14 अप्रैल 2024 (रविवार) - यमुना छठ
16 अप्रैल 2024 (मंगलवार) - महातारा जयंती
17 अप्रैल 2024 (बुधवार) - चैत्र नवरात्रि पारणा, राम नवमी, स्वामी नारायण जयंती
राम नवमी पर राम लला का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि आखिर दिन होता है.
19 अप्रैल 2024 (शुक्रवार) - कामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024 (रविवार) - प्रदोष व्रत (शुक्ल), महावीर स्वामी जयंती
23 अप्रैल 2024 (मंगलवार) - हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा व्रत
चैत्र पूर्णिमा पर पवन पुत्र हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. मान्यता है इस दिन बाल हनुमान की पूजा से रोग, दुख, दोष सब दूर हो जाते हैं.
24 अप्रैल 2024 (बुधवार) - वैशाख शुरू
27 अप्रैल 2024 (शनिवार) - विकट संकष्टी चतुर्थी
Chaitra Month 2024: 26 मार्च से चैत्र माह कल से शुरू, जानें क्या करें, क्या न करें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.