चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान
Chaitra Navratri 2020 Puja Vidhi: चैत्र नवरात्रि की पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है. पूजा करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इस बात की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है.नहीं तो पूजा का पूरा लाभ प्राप्त नहीं होता है.
Chaitra Navratri 2020: 25 मार्च 2020 से चैत्र नवरात्रि शुरु हो रहे हैं. कई लोगों के मन में शंकाएं होती है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा कैसे की जाती है. दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि मां दुर्गा की उपासना नवरात्रों में विधि विधान और भक्ति भाव से की जानी चाहिए. चूक होने पर नवरात्रि की पूजा का कोई फल प्राप्त नहीं होता है.
मां दुर्गा की पूजा सभी पूजाओं में श्रेष्ठ मानी गई है. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग अलग रुपों की पूजा की जाती है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं. ये 9 दिन मां की भक्ति में डूब जाने के होते हैं. देशभर में नवरात्रि को श्रद्धाभाव से मनाया जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा करता है मां उसके सभी कष्टों को दूर कर देती हैं.
चैत्र नवरात्रि 25 मार्च से शुरू, नवरात्रि पर बनने वाले दुर्लभ संयोग के बारे में संपूर्ण जानकारी
नवरात्रि में इन बातों को ध्यान रखें
- पूजा पाठ करते समय मन में किसी भी प्रकार के गलत और दूषित विचार नहीं आने चाहिए.
- मां दुर्गा की उपासना और मंत्रों का जाप करने के लिए चंदन की माला श्रेयष्कर मानी गई है.
- मंत्रों का जाप करते समय शरीर के किसी भी अंग को हिलाना नहीं चाहिए.
- मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कमल गट्टे या स्फटिक की माला प्रयोग में लाएं.
- पूजा करते समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए.
- बैठने के लिए आसन ऊन या कंबल का आसन होना चाहिए.
- महिलाओं को बाल खोलकर पूजा नहीं करनी चाहिए.
- पुरुषों को स्वेत वस्त्र पहनना चाहिए.
नवरात्रि पर ऐसे करें घर में घट स्थापना, इस मुहूर्त में करें स्थापित