Chaitra Navratri 2020: चैत्र नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग व्रत रखते हैं. यह पर्व 25 मार्च से आरंभ हो रहा है. पूरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़ी ही श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया जाता है. नवरात्रि में पूरे 9 दिनों तक व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा और उपासना की जाती है. इस दौरान व्रत रखने की परंपरा है. लेकिन किन लोगों को व्रत नहीं रखना चाहिए इसके बारे में जानना बहुत ही जरुरी है.


गर्भवती महिलाएं न रखें व्रत: गर्भवती महिलाओं को व्रत नहीं रखना चाहिए. गर्भवती महिलाएं पूजा कर सकती है. पूजा में बैठ सकती हैं. लेकिन व्रत रखने से परेशानी हो सकती है. इसलिए व्रत न रखें.

बीमारी से पीड़ित न रखें व्रत: जो व्यक्ति किसी रोग से पीड़ित हैं और बीमार चल रहे हैं तो ऐसे लोगों को भी व्रत नहीं रखना चाहिए. क्योंकि व्रत रखने से ऐसे लोगों की सेहत बिगड़ने का खतरा बना रहता है.


डायबिटीज पीड़ित: जिन लोगों को डायबिटीज की दिक्कत है वे भी नवरात्रि पर व्रत न रखें. व्रत रखने से मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि डायबिटीज पीड़ित को थोड़ी-थोड़ी देर में खाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में अधिक देरतक खाली पेट रहने से मुश्किल बढ़ सकती है.


सर्जरी हुई है तो न रखें व्रत: जिन लोगों की सर्जरी हुई है वे व्रत न रखें. सर्जरी के बाद कई तरह की मेडिसन खाने की सलाह दी जाती है. ऐसे में कुछ दवाएं ऐसी होती हैं जिन्हें भोजन के बाद खाना होता है. इसलिए ऐसे लोगोें को व्रत नहीं रखना चाहिए.


इस बात का ध्यान रखे


शरीर में किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी है तो पहले डाक्टर से परार्मश जरुर ले लें. इसके बाद ही व्रत रखने के बारे में विचार करना चाहिए. बिना डाक्टर की सलाह से व्रत रखना मुश्किल में डाल सकता है.


Weekly Festival: जानें- इस सप्ताह के व्रत और त्योहार, 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत