Chaitra Navratri 2021: 13 अप्रैल दिन मंगलवार से चैत्र नवरात्रि का महापर्व शुरू हो गया है. मां दुर्गा के भक्तों ने कलश स्थापना के बाद विधि विधान से पूजा करके व्रत रखना शुरू कर दिए है. 9 दिनों की पूरी नवरात्रि में भक्त मां दुर्गा के नव रूपों का विधि विधान से पूजा करेंगे. हिंदू धर्म शास्त्र में कहा गया है कि नवरात्रि में मां अपने भक्तों पर अपार अनुकम्पा बरसाती हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी करती है. ऐसे में जो लोग नवरात्रि का व्रत रख रहें हैं उन्हें कुछ नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही कुछ वर्जनाएं {न करने वाले काम} है जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. ऐसा न करने पर मां नाराज हो जाती है जो कि बेहद अशुभ होता है.
नवरात्रि के दौरान न किये जाने वाले काम
- यदि आपने घर में घट स्थापना करके अखंड ज्योति जलाई है, तो इस घर को 9 दिनों तक खाली नहीं छोड़ना चाहिए.
- व्रतधारी /उपासक को नवरात्रि भर यानी 9 दिन किसी प्रकार का बाल जैसे दाढ़ी-मोंछ, सिर का बाल नहीं कटवाने चाहिए. तथा बच्चों का मुंडन भी नहीं करवाना चाहिए.
- नवरात्रि के दौरान प्याज, लहसुन, मीट, अंडे, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. इनसे मां नाखुश होती हैं.
- नवरात्रि के दौरान व्रत रखने वाले व्यक्ति को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. इस दौरान सिलाई या कढ़ाई भी नहीं करनी चाहिए.
- नवरात्रि के दौरान चमड़े की बनी वस्तुओं जैसे जुटा, चप्पल, बेल्ट, पर्स आदि चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए.
- नवरात्रि में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. इस दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. ऐसे करने से व्रत के सभी फल नष्ट हो जाते है. बेड में न होकर जमीन में सोचा चाहिए
- इस दौरान दूसरे के घर में कुछ भी नहीं खाना पीना चाहिए.
ये भी पढ़ें