Chaitra Navratri 2021 First Day: नवरात्रि का पर्व आने वाला है. चैत्र मास में पड़ने वाले नवरात्रि के पर्व को चैत्र नवरात्रि कहा जाता है. इस वर्ष पंचांग के अनुसार 13 अप्रैल से नवरात्रि के पर्व आरंभ होने जा रहे हैं. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा का विधान है. नवरात्रि के पूजा में नियम और अनुशासन का विशेष महत्व बताया गया है. इसलिए नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं-
नवरात्रि का पर्व 13 अप्रैल 2021 मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होगा. यानि 13 अप्रैल को मां का पहला दरवार सजाया जाएगा. प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा की जाएगी, वहीं घटस्थापना भी इसी दिन की जाएगी. 13 अप्रैल को घटस्थापना का मुहूर्त बना हुआ है. नवरात्रि के पर्व का समापन 22 अप्रैल का होगा.
मां दुर्गा की पूजा में इन फूलों का प्रयोग करें
मां दुर्गा की पूजा में नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है. शास्त्रों में मां की पूजा किन फूलों से की जानी चाहिए इसके बारे में भी बताया गया है. नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा की पूजा में मोगरा और पारजिात के फूलों का प्रयोग करना चाहिए. इसके साथ ही लक्ष्मी जी की पूजा गुलाब और स्थलकमल, मां शारदा की पूजा में रातरानी के पुष्प और माता वैष्णों देवी को रजनीगंधा के फूल चढ़ाने चाहिए.
इस तरह के फूल न चढ़ाएं
मां दुर्गा की पूजा में फूलों का चयन सावधानी से करें. ध्यान रखें फूल ताजा और शुद्ध होना चाहिए. खराब और पुराने पुष्प नहीं चढ़ाने चाहिए. वहीं इस बात का भी ध्यान रखें कि फूल गंदी जगह पर न उगे हुए हों. फूल की सभी पंखुडियां ठीक हों.
व्रत में इन बातों का रखें ध्यान
नवरात्रि के व्रत में बुरे विचारों से बचना चाहिए. भूमि पर विस्तर लगाकर सोना चाहिए, इसके साथ ही फलाहार ग्रहण करना चाहिए. क्रोध और वाणी दोष से बचना चाहिए. शुभ कार्य करने चाहिए और भगवान का स्मरण करना चाहिए.