Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में कर लें खास उपाय, मनोकामना पूर्ति के साथ बरसेगा खूब पैसा
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं और 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन इसका समापन होगा. नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.
चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं और 10 अप्रैल को रामनवमी के दिन इसका समापन होगा. नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इन दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. ऐसा मान्यता है कि इन दिनों मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने से मां प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं. साथ ही भक्तों को सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं.
वहीं, ऐसी भी मान्यता है कि अखंड ज्योति जलाने से घर में सकारात्मकता आती है. नवरात्रि के दिनों कुछ उपाय को करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और घर में खूब पैसा बरसता है. आइए जानते हैं नवरात्रि में किए जाने वाले उपायों के बारे में.
चैत्र नवरात्रि पर करें ये उपाय
- हर समस्या का भोग लगाने के लिए मां को लाल चुनरी में पांच प्रकार के मेवा रखकर भोग लगानें से काम बनने लगते हैं.
- मां दुर्गा के मंदिर में जाकर लाल रंग का पताका चढ़ाने से मनोकामना पूर्ण होती हैं और लाभ मिलता है.
- अगर कोई व्यक्ति से कर्ज में डुबा है और छुटकारा पाना चाहता है, तो मां देवी को मखाने में कुछ सिक्के मिलाकर अर्पित कर दें और इन्हें जरूरतमंदों के बीच बांटने से आर्थिक स्थिति में सुधार आता है.
- सभी इच्छा की पूर्ति के लिए एक पान के पत्ते में एक सुपारी और एक सिक्का रखकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें.
- नवरात्रि के दिनों में सोने या चांदी के शुभ सामग्री जैसे स्वास्तिक, हाथी, कलश, दीपक, गरुड़, कमल, श्रीयंत्र खरीदें. और इन्हें मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें.
इसके बाद नवरात्रि के आखिरी दिन उठाकर एक गुलाबी या लाल रंग के रेशमी कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से लाभ होता है.
- घर के कलह-क्लेश को दूर करने के लिए नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा को पान के पत्ते में थोड़ा सा केसर रखकर निमयित रूप से अर्पित करने के बाद मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करें. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ने लगता है.
- किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए नवरात्रि के दिनों में भगवान हनुमान को खुद के द्वारा बनाया गया पान का बीड़ा चढ़ाएं. इससे जल्द लाभ मिलेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Navratri Mahanavmi 2022: नवरात्रि की नवमी पर कन्या पूजन करते समय रखें इन बातों का ख्याल
पूजा के दौरान घंटी बजाने से घर में आती है पॉजिटिव एनर्जी, लेकिन इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी