Chaitra Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा सप्तशती का पाठ है विशेष फलदायी, कम समय में ऐसे करें
नवरात्रि 11 अप्रैल तक चलेंगे. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ विशेष फलदायी होता है. सामान्य तौर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने में 3 घंटे का समय लग जाता है.
मां दुर्गा के नवरात्रि आरंभ हो चुके हैं और 11 अप्रैल तक चलेंगे. धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में दुर्गा सप्तशती का पाठ विशेष फलदायी होता है. सामान्य तौर पर दुर्गा सप्तशती का पाठ करने में 3 घंटे का समय लग जाता है. लेकिन इस भागदौड़ भरी लाइफ में किसी भी व्यक्ति के पास इसे पूरे तरीके से और विधिवत्त करने का समय नहीं होता. आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती के संपूर्ण पाठ का लाभ पाने के लिए क्या आसान उपाय अपनाया जा सकता है.
कम समय में यूं करें पाठ
दुर्गा सप्तशती में 13 अध्याय और 3 चरित्र हैं. हर अध्याय में मां दुर्गा की स्तुति की गई है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाछ करने में 3 घंटे लग जाते हैं लेकिन भगवान शिव ने एक आसान उपाय बताया है, जिसे कम समय में सप्तशती पाठ का पूरा फल लिया जा सकता है. इसके लिए आपको पहले कवच, कीलक और अर्गला स्तोत्र का पाठ करना होगा. फिर कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा करने से संपूर्ण पाठ का फल मिलता है.
भगवान शिव ने बताया था ये उपाय
शास्त्रों के अनुसार दुर्गा सप्तशती के इस पाठ का उपाय स्वयं भगवान शिव ने मां पार्वती को बताया था. भगवान शिव ने ये बताते हुए कहा था कि इस तरह से पाठ करने से संपूर्ण दुर्गा सप्तशती के पाठ का फल मिलता है और पुण्य की प्राप्ति होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही खटास दूर करता है ये रत्न, धारण करते ही लौट आती हैं खुशियां
Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, गणेश जी हो सकते हैं रुष्ट