चैत्र नवरात्रि 2022 की शुरुआथ हो चुकी हैं. आज मां दुर्गा के नवरात्रि को पांचवा दिन है. नवरात्रि का समापन रामनवमी के दिन किया जाता है. इस बार राम नवमी 10 अप्रैल की पड़ रही है. मान्यता है कि इस दिन राम का जन्म हुआ था. और इस दिन राम जन्मोत्सव बहुत ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. हिंदू पंचाग के अनुसार राम नवमी चैत्र माह के शुक्लपक्ष की नौवी तिथि को मनाई जाती है. 


ऐसा मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु ने महाराजा दशरथ की ज्येष्ठ पत्नी महारानी कौशल्या के गर्भ से श्रीराम के रूप में सातवां अवतार लिया था. वैसे राम नवमी श्रीराम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाई जाती है. लेकिन इस दिन भगवान श्रीराम के साथ उनके छोटे भाइयों भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न का भी जन्मोत्सव होता है.


रामनवमी के मौके पर श्री राम की पूजा-आराधना और मंत्रों का जाप किया जाता है. साथ ही, इस अवसर पर रामचरितमानस और रामायण का पाठ किया जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है कि इस दिन श्री राम के साथ उनके भाई लक्ष्मण की पूजा का भी विशेष फल मिलता है. लक्ष्मण जी को शेषनाग का अवतार माना जाता है. राम नवमी के दिन राम के साथ भाई लक्ष्मण की आरती करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि प्राप्त होती है. आइए जानें. 


लक्ष्मण जी की आरती


आरती लक्ष्मण बालजती की |
असुर संहारन प्राणपति की ||


जगमग ज्योति अवधपुर राजे |
शेषाचल पै आप विराजे ||


घंटा ताल पखावज बाजे |
कोटि देव मुनि आरती साजे ||


किरीट मुकुट कर धनुष विराजे |
तीन लोक जाकी शोभा राजे ||


कंचन थार कपूर सुहाई |
आरती करत सुमित्रा माई ||


आरती कीजे हरी की तैसी |
ध्रुव प्रहलाद विभीषण जैसी ||


प्रेम मगन होय आरती गावै |
बसि वैकुण्ठ बहुरि नहीं आवै ||


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


आज बुधवार के दिन गणपति की कृपा पाने के लिए कर लें ये उपाय, मन की मुरादें झट से होंगी पूरी

Navratri 2022 5th Day: नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता को प्रसन्न करने के लिए यूं करें पूजा, जानें मंत्र और कथा