चैत्र माह की शुरुआत होते ही सभी को नवरात्रि का इंतजार शुरू हो जाता है. नवरात्रि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाए जाते हैं. इस बार नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. इनकी समाप्ति 10 अप्रैल के दिन होगी. इस 9 दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. आइए जानते हैं कि इस बार के नवरात्रि किन-किन राशि के जातकों के लिए खास रहने वाली है.
वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि वृषभ राशि वालों के लिए खास रहने वाले हैं. इन राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार होगा. इतना ही नहीं, मां अम्बे का हर काम में भरपूर सहयोग मिलेगा.वहीं, कार्यस्थल में कोई बड़ी मिल सकती है. बिजनेस संबंधी जातकों के लिए भी ये दिन खुशखबरी ला सकते हैं.
कर्क राशि: माता रानी की कृपा से कर्क राशि के जातकों की इन दिनों में सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं. आपकी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. कोई यात्रा कर सकते हैं और इस दौरान यात्रा से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है. धन धान्य में बढ़ोतरी होगी.
सिंह राशि: नवरात्रि के दौरान सिंह राशि के जातकों के लिए धन योग बन रहा है. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. कई काम इस अवधि में पूरे हो सकते हैं. यात्रा से धन अर्जित करने में सफल रहेंगे. वहीं, इस दौरान किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलने की संभावना है. विदेश जाने की भी संभावना है. नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए ये नवरात्रि खास हो सकती है. आर्थिक जीवन में सुनहरी सफलता प्राप् हो सकती है. सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होने की संभावना है. सेहत अच्छी रहेगी. धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलेंगे. एक से अधिक माध्यमों से धन एकत्र करने में आप सफलता मिलेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
सोमवार को कर लें महादेव के इस चमत्कारी मंत्र का जाप, जानें इसके फायदे और मंत्र का अर्थ
लग्जरी लाइफ के शौकीन होते हैं इन अक्षर के नाम वाले लोग, ऊंचा मुकाम पाने की रहती है लालसा