नवरात्रि के शुभ दिनों में अगर कुछ खास उपायों को कर लिया जाए, तो वे जल्दी असरदार होते हैं. अक्सर लोगों को देखा है कि वे मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम करते हैं. लेकिन उन्हें इस मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता. फिजूलखर्ची, धन हानि आदि के कारण व्यक्ति पैसों की तंगी से गुजरता है. लेकिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए नवरात्रि का समय एकदम उत्तम है. 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इसके दौरान अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा पाने के साथ अन्य समस्याओं से भी निजात मिलेगी. 


मां लक्ष्‍मी होंगी प्रसन्‍न 


कहते हैं कि भगवान की पूजा से मन को शांति मिलती है. साथ ही, व्यक्ति की सोच सकारात्मक होती जाती है. इतना ही नहीं, भगवान की उपासना से व्यक्ति कोई भी निर्णय सोच-समझकर लेने में सक्षम होता है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के साथ मां लक्ष्मी की भी अराधना करें. इससे जीवन में पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है. साथ ही बताए गए उपाय करने से व्यक्ति को लाभ होता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में. 



  • धार्मिक शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दिनों में सुबह-शाम मां अम्बे की आरती के साथ मां लक्ष्मी की आरती अवश्य करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे. साथ की मां लक्ष्मी  की अराधना करें. 

  • मां लक्ष्मी का प्रिय भोग खीर का भोग अवश्य लगाएं. इसके अलावा, दूध से बनी सफेद मिठाइयों को भोग लगाने से भी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. 


ये है मां लक्ष्मी आरती


ॐ जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता
तुमको निशदिन सेवत, मैया जी को निशदिन सेवत हरि विष्णु विधाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता
सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


दुर्गा रूप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता
जो कोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता
कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता
सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता
खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


शुभ-गुण मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता
रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता
ॐ जय लक्ष्मी माता-2


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Navratri 2022: नवरात्रि में मां दुर्गा के स्वागत के लिए यूं करें तैयारी, फूलों और रंगों से सजाएं घर का आंगन


Happy Ramadan 2022 Wishes: रमजान पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजें बधाई संदेश