नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. आज मां दुर्गा के नवरात्रि का दूसरा दिन है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूप की पूजा की जाती है. आज देवी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा होगी. मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां धरती पर भक्तों के बीच होती हैं और प्रसन्न होकर खूब कृपा बरसाती हैं. लोगों के घर में वास करती हैं. ऐसे में लोग घरों की साफ-सफाई करते हैं. मां दुर्गा के स्वागत के लिए घर को सजाते हैं.
घर के बाहर तोरण आदि लगाई जाती है. कई जगह पर लोग मां दुर्गा के स्वागत के लिए रंगोली बनाते हैं. ये रंगीन रंगोली फूलों और रंगों की मदद से बनाई जाती है. नवरात्रि में आप भी मां के वेलकम के लिए घर को रंगोली से सजा सकते हैं. आइए डालते हैं एक नजर.
फूलों की रंगोली
फूलों की रंगोली जहां देखने में बहुत सुंदर लगती है. वहीं, ये बहुत जल्दी बन जाती है. रंगोली बनाने के लिए गेंदे के छोटे फूलों या फिर गुलाब की पंखुड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. जहां एक ओर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है. वहीं दूसरी और घर फूलों की खूशबू से महक जाता है.
पानी की रंगोली-
अगर घर के आंगन में जगह नहीं है, तो पानी के एक खुले बर्तन में भी फूलों की रंगोली बनाई जा सकती है. आप जितना बड़ा बर्तन लेंगे, डिजाइन उतना ही खूबसूरत दिखाई देगा. फूलों की रंगोली बनाने के बाद इसके ऊपर फ्लोटिंग कैंडल या दीए भी लगाए जा सकते हैं. अगर पानी में एक डिस्प्रिन की टेबलेट डाल देंगे, तो इससे पानी में फूल कई दिन तक ताजा रहेंगे.
दियों और कलश से सजाएं रंगोली-
रंगोली की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए रंगोली के चारों और किनारे-किनारे दीए और मोमबत्ती भी लगा सकते हैं. इससे रंगोली की खूबसूरती में और निखार आ जाएगा. इसके अलावा बाजार में मिलने वाले छोटे कलश और नारियल के पीस से भी रंगोली को सजा सकते हैं.
रंगीन पाउडर या पेंट्स का करें इस्तेमाल-
रंगोली को बनाने के लिए अगर आपके पास कम समय है, तो आप एकरेलिक्स पेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, समय खूब है को रंगीन पाउडर से भी रंगोली बनाई जा सकती है. अगर आप चाहें तो चावल के दानों को रंग कर भी रंगोली में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह से बनी रंगोली को साफ करने में दिक्कत नहीं होती.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
पति-पत्नी के रिश्तों में आ रही खटास दूर करता है ये रत्न, धारण करते ही लौट आती हैं खुशियां
Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी के दिन भूलकर भी न करें ये काम, गणेश जी हो सकते हैं रुष्ट