Navratri 2023: नवरात्रि समाप्त होने के बाद कलश में रखे नारियल का क्या करते हैं? नहीं जानते तो यहां पढ़ें
Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि में कलश स्थापना को महत्वपूर्ण माना जाता है और कलश के ऊपर नारियल रखना जरूरी होता है. लेकिन नवरात्रि खत्म हो जाने के बाद कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करना चाहिए?
Chaitra Navratri 2023, Kalash Nariyal Upay: देवी दुर्गा की शक्ति अराधना का पर्व नवरात्रि का आज समापन हो गया है. 22 मार्च 2023 को कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई थी, जोकि आज 30 मार्च को समाप्त हो चुकी है. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक पूजा-पाठ किए जाते हैं और व्रत रखा जाता है. नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना या घटस्थापना के साथ इसकी शुरुआत होती है.
नवरात्रि में अखंड ज्योति और कलश स्थापना का विशेष महत्व होता है. कलश के ऊपर नारियल रखकर कलश स्थापना या घटस्थापना की जाती है. लेकिन अब नवरात्रि के खत्म होने के बाद यह सवाल कई लोगों के मन में होता है कि कलश के ऊपर रखे नारियल का आखिर क्या करना चाहिए. क्योंकि जिस तरह श्रद्धापूर्वक आपने कलश स्थापना की थी, ठीक उसी तरह इसे हटाना भी जरूरी होता है. अगर आप गलत तरीके से नारियल को हटाते हैं या नारियल का प्रयोग करते हैं तो इससे इसका अपमान होता है और आपको नवरात्रि में किए गए पूजा-व्रत का फल नहीं मिलता. इसलिए यह जानना जरूरी है कि नवरात्रि के बाद कलश में रखे नारियल का क्या करना चाहिए?
कलश के ऊपर रखे नारियल का क्या करे?
- कलश के ऊपर रखे नारियल में माता रानी की विशेष कृपा होती है. इसलिए नवरात्रि के बाद इस नारियल को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर पूजा स्थल पर रख सकते हैं.
- आप नारियल को नवरात्रि खत्म होने के बाद जल में प्रवाहित भी कर सकते हैं या फिर प्रसाद के रूप में इसे खा भी सकते हैं.
- कुछ लोग कलश के ऊपर रखे नारियल को कन्या पूजन के दौरान कन्याओं में प्रसाद के रूप में बांट देते हैं. घर-परिवार में भी इसे प्रसाद के रूप में खाया जा सकता है.
- नारियल के साथ कलश के नीचे चावल भी रखे जाते हैं. इसे भी नवरात्रि के बाद जल में प्रवाहित कर दिया जाता है.
- हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के बाद पूजा की सामग्री को जल में प्रवाहित करना सबसे उत्तम माना जाता है. इससे कोई दोष नहीं लगता और पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: Shukrawar Niyam: शुक्रवार के दिन कभी नहीं खरीदनी चाहिए ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.