Chaitra Navratri 2023 : चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरु हो रहे है. नवरात्रि के दौरान हमें मां दुर्गा का हर पल सुमिरन करते रहना चाहिए. नवरात्रि पर देवी मां के नौ स्वरूपों की पूजा विशेष रुप से की जाती है. मां की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से और किसी कभी भी चीज का अभाव नहीं होने से कई बार मां को प्रसन्न करने की कोशिशें नाकामयाब रहती हैं.सारी कमियों को दूर रखते हुए आप मां दुर्गा से शीघ्र प्रसन्नता और मनोकामना जल्द पूरी करने के किए नवरात्रि में होने वाले व्रत के सीधे, सटीक और आसान उपाय बताते हैं.


नवरात्रि में करें ये उपाय



  • ब्रह्म मुहूर्त में उठने का विशेष महत्व होता है. नवरात्रि के नौ दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में मां का ही स्मरण करते हुए नहाएं और पवित्र वस्त्र धारण करें .

  • नवरात्रि के व्रत के दिन गहरे रंग के वस्त्र ना धारण करें, यानि गहरे नीले या काले वस्त्र ना पहने. 

  • नवरात्रि के नौ दिनों में प्रत्येक दिन मां के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है और शास्त्रों में प्रत्येक स्वरूप के लिए एक खास रंग निर्धारित किया गया है.

  • इन नौ दिनों में हमेशा नौ रंगों के वस्त्र पहने या इन नौ रंगों के आसन लगाएं जिससे मां दुर्गा शीघ्र प्रसन्न हो जाती है.

  • नवरात्रि में अपने घर में मां के मंदिर या पूजा स्थान को एक दिन पहले ही अच्छे से पवित्र कर दें.

  • नया लाल वस्त्र बिछाएं, मंदिर में माता दुर्गा की मूर्ति को नए वस्त्र पहनाएं. मां को नई चुनरी ओढ़ाएं, मां की पूजा करें.

  • पूजा करते वक्त महिलाओं को अपने बालों को बांध कर पूजा करनी चाहिए. 

  • सुहागिन महिलाएं माथे पर बिंदी लगाकर और सर ढककर के पूजा करें, पुरूष सिर पर मोली रखें.

  • पहले नवरात्रि पर अपने मंदिर में मां के समक्ष कलश स्थापित करें, जिसे सुख-समृद्धि ऐश्वर्य, आरोग्य का प्रतीक माना जाता है.

  • कल्श आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करके सकारात्मक ऊर्जा लाता है. 


Chaitra Navratri 2023: क्या असर डालेगा नवरात्रि में पंचक काल का साया, कैसे होगी पंचक काल में घटस्थापना


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.