(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri 2023 Date: चैत्र नवरात्रि में अष्टमी-नवमी कब? जानें मुहूर्त और तिथियां
Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से 30 मार्च तक मां दुर्गा की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि की धूम रहेगी. इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की डेट, मुहूर्त और इन दो दिनों में क्या-क्या करना चाहिए.
Chaitra Navratri 2023 Date: 22 मार्च से 30 मार्च तक मां दुर्गा की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि की धूम रहेगी. 9 दिनों तक मां जगदंबा के अलग-अलग रूपों की पूजा होती है. देवी दुर्गा तेज, शक्ति और सामर्थ्य की प्रतीक हैं. धार्मिक मान्यता है कि 9 दिनों में माता की आराधना करने वालों के सुख, शक्ति, तेज, बल, आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होती है. शत्रुओं का नाश करने वाली आदिमाया साधक अपने भक्तों के कष्ट दूर करने नवरात्रि के दिनों में पृथ्वी पर आती हैं. वैसे तो नवरात्रि के नौ दिन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन अष्टमी और नवमी का खास महत्व है. आइए जानते हैं इस साल चैत्र नवरात्रि की अष्टमी और नवमी की डेट, मुहूर्त और इन दो दिनों में क्या-क्या करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि 2023 घटस्थापना मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Ghatsthapana Muhurat)
कलश स्थापना मुहूर्त - सुबह 06:29 - सुबह 07:39 (22 मार्च 2023)
चैत्र नवरात्रि 2023 अष्टमी कब ? (Chaitra Navratri 2023 Ashtami Date)
चैत्र नवरात्रि में महाअष्टमी इस बार 29 मार्च 2023 को है. नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होता है. चैत्र शुक्ल अष्टमी तिथि 28 मार्च 2023 शाम 07.02 मिनट से शुरू होगी, इसका समापन 29 मार्च 2023 को रात 09.07 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार दुर्गा अष्टमी का व्रत 29 मार्च 2023 को रखा जाएगा. इस दिन शोभन योग और रवि योग का संयोग बन रहा है.
- शोभन योग - 28 मार्च, रात 11.36 - 29 मार्च, प्रात: 12.13
- रवि योग - 29 मार्च, रात 08.07 - 30 मार्च, सुबह 06.14
चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर क्या करें (Chaitra Navratri Ashtami Puja)
अष्टमी के दिन घरों में कुल देवी की पूजा की जाती है. देवी को इस दिन लाल चूनर जरुर अर्पित करें. इससे अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. साथ ही अष्टमी पर कन्या पूजन का भी विधान है. इस दिन सुहागिन को सुहाग की सामग्री भेंट करें.
चैत्र नवरात्रि 2023 नवमी कब ? (Chaitra Navratri Navami Date)
चैत्र नवरात्रि में नवमी 30 मार्च 2023 को है. इसे महानवमी कहा जाता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री का पूजन होता है. चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 29 मार्च 2023 को रात 09.07 से शुरू हो रही है जिसका समापन 30 मार्च 2023 को रात 11.30 को होगा. इस दिन 4 शुभ योग का संयोग बन रहा है.
- गुरु पुष्य योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
- अमृत सिद्धि योग - 30 मार्च 2023, 10.59 - 31 मार्च 2023, सुबह 06.13
- सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन
- रवि योग - पूरे दिन
चैत्र नवरात्रि की नवमी पर क्या करें (Chaitra Navratri Navami Puja)
- नवरात्रि में लोग मान्यता अनुसार अष्टमी या नवमी के दिन कन्या पूजन करते हैं. इस दिन कुल देवी की पूजा के बाद, 9 कन्याओं का पूजन और उन्हें भोजन कराया जाता है. इन 9 कन्याओं को मां का स्वरूप मानकर उनकी पूजा करनी चाहिए. भोजन के बाद उन्हें कुछ उपहार देकर आशीर्वाद लें. मान्यता है कि कन्या पूजन के बिना देवी दुर्गा के 9 दिन की पूजा अधूरी मानी जाती है.
- इस दिन घरों में यज्ञ और हवन भी किए जाते हैं. मान्यता है हवन के बाद ही नवरात्रि के 9 दिन की पूजा सफल होती है.
- वहीं कुछ लोग इस दिन शाम की पूजा के बाद नवरात्रि व्रत का पारण भी करते हैं.
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथि (Chaitra Navratri 2023 Tithi)
- चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
- चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
- चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
- चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
- चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
- चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
- चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
- चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
- चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी(Ram Navami 2023)
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.