Chaitra Navratri 2023 Day 5 Maa Skandmata: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन मां दुर्गा की पांचवी शक्ति मां स्कंदमाता हैं. 26 मार्च 2023, रविवार को मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. देवी स्कंदमाता कार्तिकेय यानी कि स्कंद कुमार की माता हैं, इसलिए इन्हें स्कंदमाता नाम दिया गया है. भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं. कहते हैं कि नवरात्रि में निसंतान दंपत्ति को स्कंदमाता की विशेष उपासना करनी चाहिए, पौराणिक मान्यता है कि स्कंदमाता की आराधना से सूनी गोद जल्द भर जाती है. आइए जानते हैं स्कंदमाता की पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, उपाय.


चैत्र नवरात्रि 2023 पांचवे दिन का मुहूर्त (Chaitra Navratri 2023 Day 5 Muhurat)


चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि शुरू - 25 मार्च 2023, दोपहर 04.23


चैत्र शुक्ल पंचमी तिथि समाप्त - 26 मार्च 2023, दोपहर 04.32




    • शुभ (उत्तम) - सुबह 07.52 - सुबह 09.24

    • प्रीति योग - प्रात: 12.20 - रात 11.33

    • रवि योग - 26 मार्च 2023, दोपहर 02.01 - 27 मार्च 2023, सुबह 06.18




मां स्कंदमाता की पूजा विधि (Maa Skandmata Puja Vidhi)


सांसारिक जीवों में नवचेतना का बीज बोने वाली देवी कहलाती हैं मां स्कंदमाता. चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन स्नान के बाद पीले वस्त्र पहनें और फिर देवी को पीला चंदन, पीली चुनरी, पीली चूड़ियां, पीले फूल अर्पित करें. पूजा में ऊं स्कंदमात्रै नम: का जाप करते रहें. मां स्कंदमाता को केले का भोग अति प्रिय है. खीर में केसर डालकर भी नेवैद्य लगाया जा सकता है. मां स्कंदमाता के मंत्रों का जाप करें और आरती के बाद 5 कन्याओं को केले का प्रसाद बांटें. मान्यता है इससे देवी स्कंदमाता बहुत प्रसन्न होती है और संतान पर आने वाले सभी संकटों का नाश करती है. संतान हर कठिनाईयों को आसानी से पार करने में सक्षम बनता है.



  • प्रिय रंग - पीला

  • प्रिय भोग - केला


मां स्कंदमाता का मंत्र (Maa Skandmata Mantra)



  • ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:

  • या देवी सर्वभू‍तेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।

  • सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।


मां स्कंदमाता के उपाय (Maa Skandmata Upay)


संतान प्राप्ति की कामना के लिए एक चुनरी में नारियल बांध लें और “नन्दगोपगृहे जाता यशोदागर्भ सम्भवा. ततस्तौ नाशयिष्यामि विन्ध्याचलनिवासिनी". ये मंत्र बोलते हुए देवी को नारियल और चुनरी को देवी स्कंदमाता का ध्यान करते हुए माता के चरणों में चढ़ाएं. इसके बाद इसे शयनकक्ष में सिरहाने पर रखें. मान्यता है कि स्कंदमाता की पूजा से संतान की प्राप्ति में आ रही बाधाओं का अंत होता है.


Hanuman Jayanti 2023: कैसे हुआ हनुमान जी का जन्म, बेहद रोचक है कहानी, जानें



Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.