Chaitra Navratri 2023 Solah Shringar Importance: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो चुकी है जिसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा. नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है और व्रत रखे जाते हैं. नवरात्रि में पूजा-पाठ के कई नियम भी होते हैं. लेकिन इनदिनों सोलह श्रृंगार का भी विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि नवरात्रि में सुहागिन महिलाओं को सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों नवरात्रि  में सुहागिन महिलाओं का सोलह श्रृंगार करना आवश्यक होता है. जानते हैं इसके बारे में.


हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के श्रृंगार को बहुत ही शुभ माना गया है. इसलिए सुहागिन महिलाओं को हमेशा सजधज कर रहने की बात कही गई है. इसका संबंध स्टाइल से नहीं बल्कि आध्यात्म से भी जुड़ा होता है.



ऋग्वेद में भी है सोलह श्रृंगार का उल्लेख


सुहागिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार का जिक्र प्राचीन वेद ऋग्वेद में भी किया गया है. ऋग्वेद में लिखा है कि, सोलह श्रृंगार सुहागिन महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ ही भाग्य को भी बढ़ाता है. जानते हैं कौन-कौन से हैं सोलह श्रृंगार और नवरात्रि में क्या है इसका महत्व.


कौन-कौन से हैं सोलह श्रृंगार


महिलाओं के सोलह श्रृंगार में साज-श्रृंगार से जुड़ी 16 चीजें होती हैं, जिनका संबंध सुख-समृद्धि और सौभाग्य से जुड़ा होता है. इसमें लाल वस्त्र, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी, गजरा, मांग टीका, चूड़ी, काजल, पायल, बिछिया, नथ, अंगूठी, कमरबंद, मंगलसूत्र, झुमका और अंगूठी शामिल है.  


नवरात्रि में सोलह श्रृंगार का महत्व


माना जाता है कि नवरात्रि के दिनों में यदि सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं तो इससे मां दुर्गा भी प्रसन्न होती है और अखंड सौभाग्य का वरदान देती हैं. इसलिए मां भगवती को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि में सोलह श्रृंगार जरूर करना चाहिए. अगर आप मां दुर्गा की कृपा चाहते हैं तो नवरात्रि में सिर्फ स्टाइल नहीं बल्कि सौभाग्य के लिए सोलह श्रृंगार जरूर करें. साथ ही पूजा में मां दुर्गा को भी श्रृंगार के सामान जरूर अर्पित करें. नवरात्रि के दिनों में किसी सुहागिन महिला को श्रृंगार का सामान दान करना भी शुभ माना गया है. इससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.


ये भी पढ़ें: Happy Maha Ashtami 2023 Wishes: दुर्गा अष्टमी पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये खास शुभकामनाएं संदेश



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.