Chaitra Navratri 2023 Day 8, Maa Mahagauri Katha:


श्वेते वृषे समारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचिः। 
महागौरी शुभं दद्यान्महादेवप्रमोदया॥


चैत्र नवरात्रि 2023 का पर्व भक्त श्रद्धा और आस्था के साथ मना रहे हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रखे जाते हैं मां भगवती के नौ रूपों की पूजा की जाती है. लेकिन नवरात्रि के अष्टमी और नवमी दिन को महत्वपूर्ण माना जाता है. नवरात्रि का आठवां दिन मां महागौरी को समर्पित है.


बता दें कि, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हो चुकी है. नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्माचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कुष्मांडा, पांचवे दिन मां स्कंदमाता, छठे दिन मां कात्यायनी और सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की गई. अब नवरात्रि के आठवें दिन बुधवार 29 मार्च 2023 को मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पूजा की जाएगी. मां महागौरी की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी पाप कर्म धुल जाते हैं शुभ फलों की प्राप्ति होती है.



महागौरी का स्वरूप


महागौरी के वस्त्र और आभूषण सभी सफेद हैं. इसलिए मां को सफेद रंग प्रिय है. पूजा में भी मां को सफेद चीजें और भोग अर्पित किए जाते हैं.  सफेद रंग प्रिय होने के कारण इन्हें श्वेताम्बरधरा भी कहा गया है. मां का वाहन वृषभ है और इनकी चार भुजाएं हैं. ऊपर वाले दाहिने हाथ में अभय मुद्रा है और नीचे वाले हाथ में त्रिशूल है. ऊपर वाले बाएं हाथ में मां ने डमरू धारण किया है और नीचे वाले हाथ में वर मुद्रा है. मां की पूरी मुद्रा बहुत शांत है. मां महागौरी का पूजा मंत्र है-


'या देवी सर्वभू‍तेषु मां गौरी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥'


मां महागौरी की कथा (Maa Mahagauri Katha)


मां दुर्गा की आठवीं शक्ति मां महागौरी की पौराणिक कथा के अनुसार, मां ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्त करने के लिए कठोर तपस्या की. तपस्या के दौरान मां हजारों वर्षों तक निराहार रहीं, जिस कारण इनका शरीर काला पड़ गया था. जब मां की कठोर तपस्या से भगवान शिव प्रसन्न हुए तो उन्होंने मां को पत्नी के रूप में स्वीकार किया और इनके शरीर को गंगा के पवित्र जल से धोकर अत्यंत कांतिमय बना दिया, जिस कारण इनका काला रंग गौर वर्ण जैसा हो गया. इसके बाद मां पार्वती के इस स्वरूप को महागौरी के नाम से जाना गया.


ये भी पढ़ें: Navratri 2023 Maha Ashtami: नवरात्रि की महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा से सुखमय होगा दांपत्य जीवन, जानें विधि और उपाय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.