(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chaitra Navratri 2023 Highlight: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन आज होगी मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानें भोग, मंत्र और उपाय
Navratri 2023 2nd Day Maa Brahmacharini Puja: चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो चुकी है. इस साल नवरात्रि बहुत शुभ संयोग में शुरू हो रही है. यहां जानते हैं संपूर्ण जानकारी.
LIVE
Background
Chaitra Navratri 2023 Highlight: जगत जननी मां दुर्गा का पर्व चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 (Chaitra Navratri 2023 start date) से आरंभ हो चुकी है, 30 मार्च 2023 को नवमी (Chaitra Navratri 2023 End date) को समाप्त होगी. चैत्र नवरात्रि की नवमी पर राम नवमी का त्योहार भी मनाया जाता है. नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित है. चैत्र नवरात्रि के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना की जाती है, इस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी होती है. इस साल नवरात्रि बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि मां दुर्गा इस बार नौका पर सवार होकर आ रही हैं जो शुभता का प्रतीक है, हालांकि इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत पंचक में होगी.
चैत्र नवरात्रि 2023 कब से? (Chaitra Navratri 2023 Date)
पंचांग के अनुसार उदयातिथि के अनुसार नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च 2023 से हुई है. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 22 मार्च 2023 को घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:29 - सुबह 07:39 तक था.
चैत्र नवरात्रि 2023 तिथियां (Chaitra Navratri 2023 Tithi)
22 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 नौ दिन तक मां दुर्गा की नौ स्वरूपों की विधि विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. ये हैं चैत्र नवरात्रि की नौ देवियां और तिथि.
- चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन (22 मार्च 2023) - प्रतिपदा तिथि, मां शैलपुत्री पूजा, घटस्थापना
- चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन (23 मार्च 2023) - द्वितीया तिथि, मां ब्रह्मचारिणी पूजा
- चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन (24 मार्च 2023) - तृतीया तिथि, मां चंद्रघण्टा पूजा
- चैत्र नवरात्रि चौथा दिन (25 मार्च 2023) - चतुर्थी तिथि, मां कुष्माण्डा पूजा
- चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन (26 मार्च 2023) - पंचमी तिथि, मां स्कंदमाता पूजा
- चैत्र नवरात्रि छठा दिन (27 मार्च 2023) - षष्ठी तिथि, मां कात्यायनी पूजा
- चैत्र नवरात्रि सातवां दिन (28 मार्च 2023) - सप्तमी तिथि, मां कालरात्री पूजा
- चैत्र नवरात्रि आठवां दिन (29 मार्च 2023) - अष्टमी तिथि, मां महागौरी पूजा, महाष्टमी
- चैत्र नवरात्रि नवां दिन (30 मार्च 2023) - नवमी तिथि, मां सिद्धीदात्री पूजा, दुर्गा महानवमी, राम नवमी
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जाने मीन राशि का खास राशिफल
मीन राशि वालो को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन किसी नई शुरुआत के लिए अच्छा रहने वाला है और कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. मित्रों के साथ आप किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना भी बना सकते हैं, लेकिन आज आप किसी को भी कोई काम करने के लिए मजबूर ना करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है.
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जाने कुंभ राशि का खास राशिफल
कुंभ राशि वालो को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन जल्दबाजी में किसी काम को करने से बचने के लिए रहेगा. आपने यदि इसे निवेश में जल्दबाजी दिखाई, तो इससे बाद में आपको कोई नुकसान हो सकता है और आप आज अपने परिवार में सदस्यों की जरूरतों का पूरा ध्यान दें. कार्य क्षेत्र में अधिकारी आपसे किसी बात को लेकर सलाह मशवरा कर सकते हैं.
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जाने मकर राशि का खास राशिफल
मकर राशि वालो को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन चिंताग्रस्त का रहने वाला है. बिजनेस के मामले में भी दिन की शुरुआत कमजोर रहेगी और घर परिवार में भी कुछ लड़ाई झगड़े आपके समस्या बन सकते हैं, लेकिन आपको आज संतान के कैरियर को लेकर यदि कोई चिंता चल रही थी, तो माता पिता की सेहत के प्रति आप सचेत रहे.
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जाने धनु राशि का खास राशिफल
धनु राशि वालो को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन राजनीतिक क्षेत्रो में कार्यरत हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा मिल सकता है, लेकिन उन्हें अपनी बात लोगों के सामने रखनी होगी और यदि किसी व्यक्ति की आवश्यकता हो, तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति से करें, तो बेहतर रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को अच्छा मुनाफा मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा. संतान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या लेकर आ सकता है.
चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन जाने वृश्चिक राशि का खास राशिफल
वृश्चिक राशि वालो को चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन किसी नये निवेश को करने के लिए रहेगा. व्यवसाय में आप किसी नये प्रोजेक्ट शुरुवात कर सकते हैं. भाइयों से यदि किसी बात को लेकर वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी आज दूर होगा. संतान पक्ष के ओर से आपको कोई निराशाजनक सोचना सुनने को मिल सकती है.