Chaitra Navratri 2023: व्रत में वर्जित होता है नमक का सेवन, क्या नवरात्रि में नमक खाने व्रत टूट जाता है? यहां दूर करें कंफ्यूजन
Chaitra Navratri 2023: किसी भी व्रत के दौरान नमक का सेवन वर्जित माना गया है. खासकर साधारण या सफेद नमक का इस्तेमाल व्रत के दौरान करने के व्रत सफल नहीं होता है. जाने क्या है इसकी वजह?
Chaitra Navratri 2023 Vrat Niyam: चैत्र नवरात्रि का व्रत शुरू हो चुका है. बुधवार 22 मार्च 2023 से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि को हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है. इसमें मां भवगती की विशेष अराधना की जाती है और नौ दिनों तक नवदुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. साथ ही नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक व्रत रखने का भी विधान है.
नवरात्रि में भक्त माता रानी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए व्रत रखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और जागरण भी करते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि, गलती से कोई ऐसा काम न हो जाए जिससे आपकी पूजा या व्रत असफल हो. इसलिए पहले ही जान लीजिए नवरात्रि व्रत के नियम.
नवरात्रि व्रत के नियम
नवरात्रि का व्रत सभी लोग अपनी सुविधा के अनुसार रखते हैं. कोई पूरे नौ दिनों का व्रत रखता है, कोई अष्टमी, कोई नवमी तो कुछ लोग जोड़े में व्रत रखते हैं. वहीं कुछ लोग व्रत में फलाहार लेते हैं तो कुछ मीठा आहार लेते हैं तो कुछ लोग एक समय भोजन भी करते हैं. अगर आप नवरात्रि में नमकयुक्त भोजन करते हैं तो जान लीजिए कि क्या नवरात्रि व्रत में नमक का सेवन करने से व्रत टूट जाता है.
क्या नवरात्रि में नमक खाने व्रत टूटता है?
वैसे तो किसी भी व्रत में नमक का सेवन वर्जित होता है. लेकिन व्रत में आप साधारण या सफेद नमक के बजाय सेंधा नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे व्रत नहीं टूटता है. क्योंकि सफेद या साधारण नमक की तुलना में सेंधा नमक को श्रेष्ठ माना गया है. सफेद नमक के साथ व्रत में काला नमक भी नहीं खाना चाहिए. कुछ लोग काला नमक और सेंधा नमक को एक मान लेते हैं. लेकिन दोनों में अंतर होता है. काला नमक और सफेद नमक दोनों ही कृत्रिम तरीके से बनाए जाते हैं. जबकि सेंधा नमक शुद्ध और प्राकृतिक नमक होता है.
नवरात्रि व्रत में करें सेंधा नमक का इस्तेमाल
रोजाना आप खाना पकाने के लिए जिस नमक का इस्तेमाल करते हैं वह केमिकल से बना होता है. इसलिए ये शुद्ध नहीं माना जाता है. जबकि किसी भी पूजा-पाठ और व्रत में शुद्धता जरूरी होती है. इसलिए व्रत में सेंधा नमक का ही इस्तेमाल किया जाता है. सेंधा नमक को शुद्ध और पवित्र माना गया है. साथ ही इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं. आयुर्वेद में सेंधा नमक को स्वास्थ्यवर्धक माना गया है. इसलिए नवरात्रि और अन्य व्रतों के दौरान भी हमेशा सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.