Chaitra Navratri 2024 Day 5 Puja: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा विधि
Chaitra Navratri 2024 Day 5 skandamata Puja: नवरात्रि में नवदुर्गा की पूजा का महत्व है. नवरात्रि के पांचवे दिन की अधिकाष्ठा देवी स्कंदमाता हैं. आइये जानते हैं मां स्कंदमाता का पूजन आज कैसे करें.
![Chaitra Navratri 2024 Day 5 Puja: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा विधि Chaitra Navratri 2024 Day 5 worship on 13 April know maa skandamata Puja vidhi Chaitra Navratri 2024 Day 5 Puja: चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन आज, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा विधि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/830cb46ac8805decccdcbaf6b619ad5b1712944875698466_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chaitra Navratri 2024 Day 5 maa skandamata Puja vidhi: मां दुर्गा की पूजा-उपासना के लिए नवरात्रि का समय बहुत श्रेष्ठ होता है. मान्यता है कि माता रानी इन दिनों पृथ्वी लोक पर आती हैं और अपने भक्तों का कल्याण करती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा का विधान है.
आज शनिवार 13 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन है और आज मां दुर्गा के पांचवे रूप मां स्कंदमाता की पूजा की जाएगी. ये स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता हैं, जिस कारण इन्हें स्कंदमाता भी कहा जाता है. बालरूप में भगवान स्कंद इनकी गोद में विराजमान होते हैं. स्कंदमाता सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी हैं, इसलिए इनकी उपासना करने वाला भी अलौकिक तेज और कांतिमय हो जाता है.
जो भक्त एकाग्र और शुद्ध मन से देवी की पूजा करता है उसे किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और ऐसे भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आइये जानते हैं आज चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन कैसे करें मां स्कंदमाता का पूजन.
मां स्कंदमाता पूजा विधि (maa skandamata Puja vidhi)
स्कंदमाता की पूजा के लिए सबसे पहले आप एक साफ चौकी लेकर इसमें कोई वस्त्र बिछाएं और मां की प्रतिमा या फोटो स्थापित करें. फिर गंगाजल छिड़ककर स्थान की शुद्धि कर लें. अब चौकी के पास एक कलश में जल भरकर रखें और सामने एक नारियल भी रखें. अब पंचोपचार विधि से पूजा शुरू करें.
इस बात का ध्यान रखें कि स्कंदमाता की पूजा पीले वस्त्र पहनकर करना शुभ होता है. पूजा में घी का दीप जलाएं, मां को फल-फूल आदि चढ़ाने के बाद पांच प्रकार के मिष्ठान और केले का भोग लगाएं. पूजा के बाद आरती करें औऱ सभी में प्रसाद का वितरण करें. इस तरह से पूजा करने पर स्कंदमाता का आशीर्वाद मिलता है.
ये भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Day 5: चैत्र नवरात्रि के पांचवे दिन देवी स्कंदमाता की पूजा, जानिए मंत्र, स्वरूप और महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)