Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि और खरमास साथ-साथ, 5 दिन बिलकुल ना करें शुभ कार्य
Chaitra Navratri 2024: नवरात्रि को हर काम के लिए बहुत शुभ माना गया है. लेकिन इस साल नवरात्रि पर है खरमास का साया, क्या होता है खरमास जानें.
Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो चुकी है. 9 अप्रैल 2024, मंगलवार के दिन से मां दुर्गा का आगमन हो गया है. नवरात्रि का समापन नवमी तिथि यानि 17 अप्रैल, 2024 बुधवार के दिन होगा. साल 2024 में नवरात्रि के दौरान खरमास चल रहा है, यानि इस बार के नवरात्रि पर खरमास का साया है.
खरमास की शुरूआत 14 मार्च को हुई थी. खरमास 13 अप्रैल को समाप्त होंगे. यानि नवरात्रि के शुरू के पांच दिन खरमास रहेंगे. पंचमी तिथि के बाद खरमास का समापन हो जाएगा. जिसकी वजह से नवरात्रि के शुरू के 5 दिन कोई शुभ या मांगलिक कार्य नहीं किया जाएगा.
वैसे नवरात्रि को हर काम की शुरूआत के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन इस साल नवरात्रि और खरमास एक साथ पड़ने की वजह से शुरू के पांच दिन आप शुभ काम नहीं कर पाएंगे.
चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें
https://www.abplive.com/chaitra-navratri-2024
क्या होता है खरमास (What is Kharmas?)
खरमास साल में दो बार आता है. सूर्य जब गुरू की राशि धनु या मीन राशि में गोचर करते हैं तो खरमास लग जाता है. खरमास के लगते ही शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. साल 2024 में खरमास और नवरात्रि का संयोग एक साथ पड़ गया. नवरात्रि के शुरू के 5 दिन खरमास का साया रहेगा. इस दौरान बहुत सी बातों को ध्यान में रखने की जरूरत है.
खरमास में ना करें ये काम (Kharmas Donot do These Things)
- अगर आप भी किसी शुभ काम को नवरात्रि के दौरान करने की सोच रहे हैं, तो इन 5 दिनों तक मांगलिक कार्य ना करें.
- 13 अप्रैल तक शुभ और मांगलिक कार्य करने पर रोक है.
- सगाई, ग्रह प्रवेश, नए मकान के निर्माण कार्य की शुरूआत, नए बिजनेस की शुरूआत आरम्भ करना वर्जित है.
- मुंडन, कर्णवेध जैसे कार्य ना करें.
ये भी पढ़ें
शॉर्टकट से नहीं मिलती सफलता, करने पड़ते हैं ये 5 काम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.