Chaitra Navratri 2024 Highlights: आज नवरात्रि का पहला दिन, कल रखा जाएगा दूसरा व्रत
Chaitra Navratri 2024 Live: चैत्र नवरात्रि की शुरूआत आज से हो गई है. इन 9 दिनों में माता के नौ रूपों की आराधना की जाती है. इस बार नवरात्रि 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलेंगे.
LIVE
Background
Chaitra Navratri 2024 Live: हिंदू धर्म में नवरात्रि (Navratri) का बहुत महत्व है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) 9 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होती है.
इन 9 दिनों में भक्त मां दुर्गा (Maa Durga) की भक्ति में लीन रहते हैं और दिन-रात मां की उपासना करते हैं. इस बार माता को समर्पित चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) 9 दिन मनाई जाएगी.
साल 2024 में चैत्र नवरात्रि (Navratri 2024) के दौरान मां दुर्गा (Maa Durga) अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए घोड़े पर सवार होकर आ रही हैं. शक्ति का स्वरुप माने जाने वाली माता दुर्गा को समर्पित यह 9 दिन बेहद कल्याणकारी होते हैं.
चैत्र नवरात्रि के साथ ही हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) भी शुरू होता है इसलिए ये नवरात्रि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) में घटस्थापना (Ghatasthapana Muhurat) का विशेष महत्व है. नवरात्रि की शुरूआत घटस्थापना के साथ होती है. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में ही की जाती है. आइये जानते हैं साल 2024 चैत्र नवरात्रि की तिथियां.
चैत्र नवरात्रि तिथियां- (Chaitra Navratri Date And Tithi)
1.चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा तिथि व्रत 9 अप्रैल 2024 - मां शैलपुत्री की पूजा
2.चैत्र नवरात्रि द्वितीया तिथि व्रत 10 अप्रैल 2024 - मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
3.चैत्र नवरात्रि तृतीया तिथि व्रत 11 अप्रैल 2024 - मां चंद्रघंटा की पूजा
4.चैत्र नवरात्रि चतुर्थी तिथि व्रत 12 अप्रैल 2024 - मां कुष्माण्डा की पूजा
5.चैत्र नवरात्रि पंचमी तिथि व्रत 13 अप्रैल 2024 - मां स्कंदमाता की पूजा
6.चैत्र नवरात्रि षष्ठी तिथि व्रत 14 अप्रैल 2024 - मां कात्यायनी की पूजा
7.चैत्र नवरात्रि सप्तमी तिथि व्रत 15 अप्रैल 2024 - मां कालरात्री की पूजा
8.चैत्र नवरात्रि अष्टमी तिथि व्रत 16 अप्रैल 2024 - मां महागौरी की पूजा, अष्टमी पूजन
9.चैत्र नवरात्रि नवमी तिथि व्रत 17 अप्रैल 2024 - मां सिद्धिदात्री की पूजा, नवमी पूजन
नवरात्रि में हवन (Havan) और कन्या पूजन (Kanya Pujan) को बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है नवरात्रि में कन्या पूजन के बिना नवरात्रि की पूजा को अधूरा माना जाता है. इसीलिए नवरात्रि पर इसका बहुत महत्व बताया गया है.
ये भी पढ़ें:हो चुका है शनि का नक्षत्र परिवर्तन, अब इन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navratri 2024)
कल यानि 10 अप्रैल, 2024 बुधवार के दिन नवरात्रि के दूसरे दिन का व्रत रखा जाएगा. इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है.माता के एक हाथ में कमण्डल और एक हाथ में जप करने के लिए माला है.
चैत्र नवरात्रि 2024 (Chaitra Navratri 2024)
घटस्थापना मुहूर्त समाप्त हो चुका है. 12.47 मिनट पर घटस्थापना का आखिरी मुहूर्त था. अब आप 9 दिनों तक मां की आराधना करें और दुर्गा मां का आशीर्वाद लें.
चैत्र नवरात्रि 2024 मंत्र जाप (Chaitra Navratri 2024 Mantra Jaap)
कलश स्थपना औक दीपक जलाने के बाद मां दुर्गा के इन मंत्रों का जाप जरूर करें.
- या देवी सर्वभूतेषु दयारूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते
- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे
चैत्र नवरात्रि 2024 शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2024 Shubh Muhurat)
अगर आप घटस्थापना की प्रक्रिया को दिन के पहले एक तिहाई हिस्से में नहीं कर पाए तो अभी चल रहे अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना को पूरा कर सकते हैं. यह मुहूर्त बहुत शुभ है. 11.57 से शुरू हुआ मुहूर्त दोपहर 12.47 तक चलेगा.
नवरात्रि कलश पूजन कैसे करें ? (Navratri Kalash Pujan Kaise Karen?)
- नारियल पर कलावा लपेटें.
- नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर रखें.
- घटस्थापना के बाद दीपक जलाएं.
- कलश का पूजन करें. कलश को धूपबत्ती दिखाएं. कलश को माला, फल, मिठाई अर्पित करें.