Navratri Navami 2024 Wishes: 17 अप्रैल का दिन बहुत शुभ है, आज महा नवमी और राम नवमी का पर्व मनाया जाएगा. आज नौ दुर्गा का आखिरी दिन है. 17 अप्रैल को नवमी तिथि दोपहर 3.16 मिनट तक रहेगी. इस दिन पर अपनो दोस्तों रिश्तेदारों को भेजें महा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं और भेजें ये लेटेस्ट फोटो के साथ कोट्स. आप इन कोट्स और फोटोज को फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं.
मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री आपको दें अनगिनत खुशियां, सुखमय जीवन.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
माता दुर्गा के गाएं गुण गानसभी जपें मां का ही सिर्फ नाममां में ही खोए रहें हम आज.
आप सभी को शुभ दुर्गा नवमी!
कभी ना हो किसी का दुखों से सामनापग-पग दुर्गा मां का मिले आशीर्वाद आपको.
दुर्गा नवमी की आपको ढेरों शुभकामनाएं!
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाए जाते हैं जो भक्त दर पर आते हैं, मां की शरण में लिए जाते हैं.
जय माता दी, दुर्गा नवमी की ढेरों बधाई!
हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति देदिल में सदा तू भक्ति देकरूं
मैं तेरी पूजा-आराधना हर दमसभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.
महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मैया के दरबार में दुख दर्द सभी मिट जाते हैं
मैया की शरण में आते ही सभी सुख मिल जाते हैं.
महानवमी 2024 की आप सभी को ढेरों बधाई!
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस माता को
बने उस माता के चरणो की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा भाव का फूल।
महा नवमी की शुभकामनाएं !
मां की ज्योत जली है घर में
दूर अज्ञान का अंधेरा हो
आज आए मां आपके घर में
और हो घर पवित्र !
Happy Maha Navami !
नव शक्ति, नव चेतना, नव उत्थान,
नव भक्ति, नव आराधना, नव कल्याण,
नव ज्योत्सना, नव कल्पना, नव निर्माण !
महा नवमी की शुभकामनाएं !
अम्बे तू है जगदम्बे काली
जय दुर्गे खप्पर वाली
तेर ही गुण गायें भारती
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती !
महा दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं !
ये भी पढ़ें
अष्टमी के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं मिलता पूजा का फल, जान लें सही नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.