Chaitra Navratri 2024 Parana: चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल को शुरू हुई थी, 17 अप्रैल को महानवमी पर इसका समापन होगा. नौ दुर्गा के ये 9 दिन भक्त विधि विधान से व्रत रखते हैं.


देवी की पूजा करते हैं. नवरात्रि (Navratri 2024) में 9 दिन के व्रत का पारण (Vrat Parana) नवमी तिथि (Navami Tithi) की पूजा के बाद ही किया जाता है, हालांकि कुछ लोग अष्टमी तिथि पर कुलदेवी का पूजन अपनी मान्यता अनुसार व्रत खोल लेते हैं.


नवरात्रि व्रत पारण (Chaitra Navratri 2024 Vrat Parana) के भी कुछ नियम है, इनका पालन जरुरी है नहीं तो व्रत अधूरा रह सकता है. आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की नवमी पर व्रत पारण का समय, विधि और नियम.


चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें


चैत्र नवरात्रि 2024 व्रत पारण (Chaitra Navratri 2024 Parana Time)


चैत्र नवरात्रि में जो लोग पूरे 9 दिन का व्रत रखते हैं वह नवमी तिथि के समाप्त होने के बाद  व्रत खोल सकते हैं. पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि  16 अप्रैल 2024 को दोपहर 01.23 मिनट से शुरू होकर 17 अप्रैल 2024 को दोपहर 03.14 मिनट पर खत्म होगी.


नवमी पर दोपहर 03 बजकर 14 मिनट के बाद आप नवरात्रि व्रत का पारण कर सकते हैं.


नवरात्रि व्रत पारण की विधि (Navratri Vrat Parana vidhi)


चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2024) की नवमी तिथि पर मां महागौरी का पूजन होता है. माता की पूजा के बाद 9 कन्याओं का पूजन करें, उन्हें भोजन कराएं और फिर हवन करें.


जिन घरों में कलश स्थापना के दिन जो ज्वारे बोए थे उन्हें नदी में प्रवाहित करें. हवन और ज्वारे विसर्जन के बाद ही अन्न ग्रहण करें. इस विधि से नवरात्रि व्रत का पारण करने पर व्रत फलित होते हैं.


नवरात्रि व्रत पारण में क्या खाएं (Chaitra Navratri 2024 Parana)



  • शास्त्रों के अनुसार व्रत के पारण में सात्विक भोजन ही करें. माता के प्रसाद के लिए जो भोग बनाया है उसे ग्रहण करके ही व्रत खोलना चाहिए.

  • नवरात्रि की नवमी तिथि पर हलवा, पूड़ी और काले चने की सब्जी बनाई जाती है. इसे पहले कन्याओं को खिलाएं और फिर परिवार वाले ग्रहण करें.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.