Chaitra Navratri 2025: साल 2025 में चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की सवारी क्या होगी?, जानें
Chaitra Navratri 2025: साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है. जानते हैं इस वर्ष मैं दुर्गा किस पर सवार होकर आएगी और इस पर प्रस्थान करेंगी.

Chaitra Navratri 2025: साल 2025 में चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च, रविवार से हो रही है. हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व है. चैत्र माह हिंदू नव-वर्ष का प्रथम माह होता है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और नौ दुर्गा का आशर्वाद बना रहता है.चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस वर्ष नवरात्रि 30 मार्च चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर 7 अप्रैल को नवमी के दिन समाप्त होंगे. जानते हैं इस वर्ष चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की सवारी क्या होगी.
चैत्र नवरात्रि 2025 में मां दुर्गा के आगमन और प्रस्थान की सवारी क्या होगी?
साल 2025 में पड़ने वाले चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा हाथी पर सनाव होकर आएगी. मां दुर्गा का हाथी पर सवार होकर आना बहुत शुभ माना गया है. इसे शांति और समृद्धि का प्रतीक माना गया है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की सवारी दिन या वार के अनुसार तय होती है. इस वर्ष नवरात्रि की शुरूआत रविवार के दिन हो रही है इसीलिए मां हाथी पर सवार होकर आएगी और चैत्र नवरात्रि का समापन 7 अप्रैल 2025, सोमवार को होगा. इसीलिए चैत्र नवरात्रि में मां भगवती हाथी पर प्रस्थान करेंगी.
क्या असर पड़ेगा?
मां दुर्गा का हाथी पर आना इस बात का प्रतीक है कि साल 2025 में खूब अच्छी वर्षा होगी और देश में खेती अच्छी होगी. साथ ही अन्न-धन का भंडार बढ़ेगा. वहीं खुशियों और सुख-समृद्धि का वास होगा. इसीलिए इस वर्ष चैत्र-नवरात्रि को बहुत शुभ और सौभाग्यशाली माना जा रहा है.
Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में पहले दिन किस देवी पूजा होती है, ये जीवन में क्या फल देती हैं
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
