Chaitra Purnima 2021: 27 अप्रैल को है चैत्र मास की पूर्णिमा, इन तीन देवताओं की पूजा का बन रहा है योग, जानें शुभ मुहूर्त
Hanuman Jayanti 2021: 27 अप्रैल मंगलवार को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. इसे चैत्र पूर्णिमा और चैती पूनम भी कहा जाता है. इस दिन तीन देवताओं की पूजा का संयोग भी बन रहा है.
Chaitra Purnima 2021 Date: पंचांग के अनुसार 27 अप्रैल मंगलवार को चैत्र शुक्ल की पूर्णिमा तिथि है. इस दिन चैत्र पूर्णिमा के पर्व के साथ हनुमान जयंती भी है. हनुमान जयंती का पर्व हनुमान जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं. हनुमान जी शिव के रूद्र अवतार कहलाते हैं. रामचरित मानस में इसका वर्णन मिलता है. भगवान शिव को आदि भी कहा गया है. पूर्णिमा की तिथि में चंद्रमा की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा को अत्यंत शुभ फलदायी माना गया है.
हनुमान पूजा
मंगलवार का दिन हनुमान जी का सबसे प्रिय दिन है. पौराणिक कथा के अनुसार भगवान राम का जन्म भी मंगलवार के दिन हुआ था. हनुमान जी भगवान राम के परम भक्त हैं. हनुमान जी का जन्म भी मंगलवार के दिन ही हुआ था. इसलिए मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है.
भगवान राम की पूजा
हनुमान जी की पूजा प्रभु श्रीराम के बिना अधूरी मानी जाती है. भगवान राम की पूजा करने से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. हनुमान जयंती पर भगवान राम की पूजा भी की जाती है.
पूर्णिमा के दिन इन बातों का रखें ध्यान
पूर्णिमा का दिन अत्यंत शुभ माना गया है. इस तिथि में शुभ योग भी बन रहे हैं. भगवान शिव, भगवान राम और हनुमान जी की पूजा का विशेष संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इसलिए इस दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-
- क्रोध से दूर रहें.
- प्रभु का स्मरण करें.
- मन में नकारात्मक विचार न आनें दें.
- सुबह और शाम के समय पूजा करें.
- चंद्रमा को जल दें.
- हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और रामरक्षा स्त्रोत का पाठ करें.
- जरूरतमंदों को दान दें.
- व्रत के नियमों का पालन करें.
चैत्र पूर्णिमा शुभ मुहूर्त
चैत्र पूर्णिमा मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 को
पूर्णिमा तिथि का आरंभ: 26 अप्रैल को 12:44 पीएम
पूर्णिमा तिथि का समापन: 27 अप्रैल को 09:01 एएम