Chaitra Purnima 2022: 16 अप्रैल के दिन पड़ रही है चैत्र पूर्णिमा, इस दिन कर लें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी होंगी मेहरबान
हर महीने की अंतिम तिथि को पूर्णिमा होती है. चैत्र माह की पूर्णिम का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला महीना होता है. इसलिए इसका खास महत्व है.
हर महीने की अंतिम तिथि को पूर्णिमा होती है. चैत्र माह की पूर्णिम का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र का महीना साल का पहला महीना होता है. इसलिए इस माह की पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 16 अप्रैल की पड़ रही है. चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अगर कुछ खास उपाय कर लिए जाएं, तो मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. और व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. ऐसे में आप भी पूर्णिमा के दिन ये उपाय कर सकते हैं.
चैत्र पूर्णिमा के दिन अवश्य करें ये कार्य
- चैत्र पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए 11 कौड़ियों पर हल्दी का तिलक लगाते हुए उन्हें अर्पित करें. अगले दिन इन कौड़ियों को किसी लाल कपड़े में बांधकर धन वाले स्थान पर या तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से धन में बरकत होती है.
- चैत्र पूर्णिमा की रात को चंद्रोदय के समय दूध में चावल मिलाकर 'ओम् स्रांस्रीं स्रौं स: चन्द्रमासे नम:' या 'ओम् ऐं क्लीं सोमाय नम:' मंत्र बोलते हुए चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
- मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन पीपल के वृक्ष में मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद कुछ मीठा चढ़ाकर पीपल के वृक्ष में दल अर्पित करें. इससे आर्थिक स्थिति अच्छी होती है.
- वैवाहिक जीवन को खुशहाल बनाने के लिए पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. अगर पति-पत्नी साथ में चंद्रमा को अर्घ्य देते हैं, तो उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
देवघर में स्थित है बाबा बैद्यनाथ धाम, मंदिर से जुड़े हैं कई रहस्य, जानें पंचशूल में छिपा अनोखा रहस्य