Chanakya Niti in hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपनी आदतों को लेकर हमेशा ही गंभीर रहना चाहिए. अच्छी और बुरी आदतों का व्यक्ति पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. गलत आदतें अच्छी आदतों की तुलना में व्यक्ति को जल्दी आकर्षित करती हैं. 


चाणक्य की मानें तो जीवन में उसी व्यक्ति को सफलता और मान सम्मान प्राप्त होता है जो श्रेष्ठ गुणों को अपनाता है. श्रेष्ठ गुणों से प्राप्त सफलता और मान सम्मान अधिक समय तक कायम रहता है. गलत तरीको को अपना यदि कोई सफलता प्राप्त कर भी ले, तो वह स्थाई नहीं होती है. सच्चाई का पता लगने पर ऐसे लोगों को अपयश की भी प्राप्ति होती है. इसलिए श्रेष्ठ गुणों को अपनाने पर जोर देना चाहिए. चाणक्य के अनुसार अच्छी आदतें व्यक्ति को मनोबल में वृद्धि करती हैं. ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. जीवन में यदि सफल होना चाहते हैं तो इन बातों को जान लें-



  • वाणी को मधुर बनाएं
    चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मधुर वाणी सभी का प्रभावित करती है. जो लोग सभी से मधुरता से बात करते हैं, ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर ऐसे लोगों को सम्मान प्राप्त होता है. कभी भी वाणी की मधुरता को समाप्त नहीं करना चाहिए. लक्ष्मी जी उन लोगों को कभी अपना आशीर्वाद देती हैं जिनकी वाणी अहंकार से पूर्ण और दूषित होती है.

  • विनम्रता है श्रेष्ठ गुण
    चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने स्वभाव में विनम्रता लाने का प्रयास करना चाहिए. विनम्रता सभी को प्रभावित करती है. विनम्र व्यक्ति अपने हर कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. विनम्रता से शत्रु को भी अपना बनाया जा सकता है. विनम्रता लक्ष्मी जी को भी प्रिय है.


यह भी पढ़ें:
Nirjala Ekadashi 2021: निर्जला एकादशी व्रत में पारण का विशेष महत्व है, विधि पूर्वक न होने से नहीं मिलता है पुण्य