नई दिल्ली: चाणक्य नीति वर्तमान जीवन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. चाणक्य नीतियां न केवल व्यवहारिक हैं बल्कि जीवन में हर मोड़ पर आपकी सहायता करती हैं. आचार्य चाणक्य एक महान राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री थे. चाणक्य नीतियों को हमें दोस्तों को चुनते समय, अपनी भावनाओं को दूसरों के साथ साझा करते समय और किसी पर अपना भरोसा रखने के दौरान याद रखनी चाहिए. आचार्य चाणक्य ने चन्द्रगुप्त मौर्य को राजा बनाने में अहम भूमिका निभाई. चाणक्य नीति नामक ग्रंथ वर्तमान समय में प्रासंगिक है. तो चलिए जानते हैं चाणक्य की कुछ नीतियों के बारे में.
चाणक्य नीति के अनुसार उन लोगों से हमेशा दूर रहना चाहिए जो लोग आपके सामने मीठी-मीठी बातें करते हैं लेकिन आपके पीठ पीछे आपको बर्बाद करने की कोशिशें करते हैं.
चाणक्य नीति के मुताबिक एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपनी आर्थिक तंगी के बारे में किसी और से चर्चा नहीं करते हैं. यदि आप किसी वित्तीय नुकसान से गुजर रहे हैं, तो इस बात का जिक्र किसी से नहीं करना चाहिए.
चाणक्य नीति के मुताबिक एक इंसान को सीखने, व्यापार में बातचीत करने और भोजन करने के दौरान बेशर्म होना चाहिए.
चाणक्य नीति के अनुसार अगर दुश्मन ज्यादा ताकतवर है तो उसे उसी की तरह व्यवहार करके हराया जा सकता है.
चाणक्य नीति के मुताबिक बुरे व्यक्ति की ना तो मित्रता अच्छी होती है और ना ही दुश्मनी. ऐसे व्यक्ति केवल अपना फायदा देखते हैं और उसी को देखकर सही और गलत करने का निश्चय करते हैं.
चाणक्य नीति के मुताबिक मोह सबसे बड़ी बीमारी है, लालच व्यक्ति का सबसे बड़ा दुश्मन है.
ये भी पढ़ें:
चाणक्य नीति: इस गलती पर बन सकता है आपका मजाक, कैसे रखें ध्यान?