नई दिल्ली: आचार्य चाणक्य ने मौर्य साम्राज्य की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चाणक्य कोई योद्धा नहीं थे, लेकिन उन्होंने लड़ाई लड़ने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल किया. भारत में राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र के ज्ञानी चाणक्य निश्चित रूप से यह जानते थे कि जीवन के हर हालात से कैसे निपटना है और हमेशा एक कदम आगे कैसे रहना है. तो चलिए जानते हैं चाणक्य की बताई कुछ नीतियों के बारे में....


चाणक्य नीति के मुताबिक एक बुद्धिमान व्यक्ति कभी भी अपनी आर्थिक तंगी की चर्चा लोगों से नहीं करते हैं. यदि आप किसी वित्तीय नुकसान से गुजर रहे हैं, तो इस बात को हमेशा अपने अंदर सीक्रेट रखें. हमेशा खुद ही इस समस्या का समाधान निकालें.


चाणक्य नीति के मुताबिक उन लोगों से बचकर रहना चाहिए जो आपके सामने मीठी-मीठी बातें करते हैं लेकिन आपकी पीठ के पीछे आपके खिलाफ साजिश रचते हैं. ऐसे लोगों से दूरी बना लेनी चाहिए.


चाणक्य नीति के अनुसार अपनी सबसे बड़ी प्लानिंग को हमेशा सीक्रेट रखें. बिना किसी को बताए हुए अपने कार्य को जारी रखें. जो लोग ऐसा नहीं करते उनके कार्य में बाधा उत्पन्न हो सकती है.


चाणक्य नीति के मुताबिक व्यक्ति को हमेशा सीखने, बिजनेस में बातचीत करने और भोजन करने के दौरान बेशर्म होना चाहिए.


चाणक्य नीति के अनुसार कभी भी छोटे बच्चे को सोते हुए नहीं जगाना चाहिए.


चाणक्य नीति के मुताबकि किसी भी व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु उसका गुस्सा होता है. क्रोध में आते ही व्यक्ति की सोचने-समझने की शक्ति नष्ट हो जाती है.


ये भी पढ़ें:


चाणक्य नीति: किसी भी परिस्थिति में अपना धैर्य नहीं खोना चाहिए