Chanaka Niti: इन 4 काम के बाद नहाना न भूलें, झेलना पड़ सकते हैं बुरे परिणाम
Chanaka Niti: आचार्य चाणक्य ने चार ऐसे कार्यों के बारे में बताया है जिन्हें करने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए, अन्यथा मनुष्य कई बीमारियों से घिर सकता है.
![Chanaka Niti: इन 4 काम के बाद नहाना न भूलें, झेलना पड़ सकते हैं बुरे परिणाम Chanakya niti Bathing essential after four work otherwise negative effect on health Chanaka Niti: इन 4 काम के बाद नहाना न भूलें, झेलना पड़ सकते हैं बुरे परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/5c12a90e3a66529854a449356061d659_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanaka Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां आज के दौर में मुश्किल जरूर लगती है लेकिन अगर इनका महत्व समझकर जीवन में अपना लिया जाए तो हर परेशानी का हल निकल सकता है. चाणक्य कहते हैं कि इंसान का सबसे बड़ा धन है स्वास्थ. स्वास्थ की बेहतरी के लिए भी चाणक्य ने कुछ नियम बताए हैं. आचार्य चाणक्य ने चार ऐसे कार्यों के बारे में बताया है जिन्हें करने के बाद स्नान जरूर करना चाहिए, अन्यथा मनुष्य कई बीमारियों से घिर सकता है.
तैलाभ्यङ्गे चिताधूमे मैथुने क्षौरकर्मणि।
तावद् भवति चाण्डालो यावत् स्नानं न चाचरेत्।
दाह संस्कार
आचार्य चाणक्य एक श्लोक के जरिए बताया है कि इंसान को शवयात्रा से लौटने के बाद घर में बिना नहाए प्रवेश नहीं करना चाहिए. श्मशान घाट के वातावरण में कई प्रकार के कीटाणु होते हैं जो व्यक्ति के संपर्क में आते हैं. ऐसे में बिना नहाए रहना स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. साथ ही परिवार के दूसरे सदस्यों पर इन बैक्टीरियां का असर हो सकता है इसलिए दाह संस्करा के बाद तुरंत नहा लेना चाहिए.
तेल मालिश
अक्सर लोग बेहतर त्वचा पाने और रक्त संचार के लिए शरीर पर तेल लगाते है. तेल मालिश के बाद शरीर के अंदर का मेल बाहर आ जाता है. ऐसे में तुरंत मालिश के बाद नहा लेना चाहिए. इस अवस्था में बिना नहाए कपड़े पहनने से सारी गंदगी दोबार शरीर में चली जाती है.
शारीरिक प्रेम प्रसंग
चाणक्य नीति के अनुसार शारीरिक प्रेम प्रसंग क्रिया के बाद स्नान जरूर करना चाहिए क्योंकि इससे शरीर अपवित्र हो जाता है. बिना नहाए पूजा-पाठ आदि करने से अशुभ होता है.
हेयर कट
चाणक्य के अनुसार बाल कटवाने के बाद नहाना इसलिए जरूरी है क्योंकि छोटे बाल शरीर में चिपक जाते हैं जो बिना नहाए शरीर से नहीं निकल सकते. ऐसे में अगर ये पेट में चले जाएं तो स्वास्थ बिगड़ सकता है और इससे संक्रमण का खतरा भी रहता है.
Chanakya Niti: ये 3 गुण चमका सकते हैं आपकी किस्मत, सही इस्तेमाल से मिलेगी सफलता
Chanakya Niti: इन 3 काम को करने से कभी पीछे न हटें, रुक सकती है तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)