Chanakya Niti: ऑफिस में बॉस की नाराजगी से बचना है तो कभी न करें ये काम, रखें इन बातों का ध्यान
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने के लिए प्रेरित करती है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने कार्य स्थल यानि ऑफिस में अनुशासन, मर्यादा और कर्तव्य का पालन करना चाहिए.
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार व्यक्ति जहां पर कार्य करता है या फिर जो जहां तक उसके कार्य करने की सीमा होती है वहां पर सदैव ही उच्च आर्दशों का पालन करना चाहिए. कार्य स्थल से आपकी जीविका चलती है. इसलिए इसे एक पवित्र स्थल मानकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना चाहिए.
कार्य स्थल यानि ऑफिस में कार्य करते हुए कभी भी गलत आचरण नहीं करना चाहिए. जो व्यक्ति ऑफिस की मर्यादा में रहकर कार्य नहीं करते हैं उन्हें न तो बॉस का स्नेह मिलता है और न ही सहयोगियों को सहयोग प्राप्त होता है. ऐसे लोगों की छवि पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए इन बातों को कभी न भूलें.
विन्रमता से पेश आएं ऑफिस में अपने वरिष्ठ और कनिष्ठ सहयोगियों से हमेशा विनम्रता से पेश आएं. किसी भी सूरत में विनम्रता का त्याग न करें. विनम्रता व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है. विनम्र व्यक्ति अधिक ऊर्जावान होता है और किसी भी कार्य को करने के लिए सदैव तत्पर रहता है.
अनुशासन का पालन करें ऑफिस में कभी भी अनुशासन न तोड़े और न ही इसे तोड़ने वालों को प्रोत्साहित करें. ये एक गलत आदत है. इससे छवि खराब होती है. ऑफिस में अनुशासन का पालन करते हुए सभी कार्यों का पूरा करना चाहिए. अनुशासन व्यक्ति को बेहतर बनाता है. बिना अनुशासन के जीवन में सफलता नहीं मिलती है.
एक दूसरे का सम्मान करें सम्मान देने से प्राप्त होता है. इसलिए किसी भी व्यक्ति को कमतर नहीं आंकना चाहिए. सभी को पूर्ण सम्मान प्रदान करें. पद में छोटा हो या बड़ा सभी सम्मान दें. ऐसा करने से हर कोई आपकी प्रशंसा करेंगा.
आलोचना और बुराई से बचें ऑफिस में आलोचना और बुराई से बचना चाहिए. यह एक गलत आदत है. इस आदत को जितनी जल्दी हो सके दूर कर लेना चाहिए. यह आदत सम्मान और प्रगति में बाधा बनती है. बुराई करने वाला व्यक्ति सदैव नकारात्मक विचारों से युक्त होता है और नकारात्मकता किसी भी सूरत में सफलता की निशानी नहीं है.
Mahabharat: शिवजी से अर्जुन ने प्राप्त किया था सबसे घातक अस्त्र, सृष्टि का विनाश करने में था सक्षम