Chanakya Niti Hindi: चाणक्य को भारत का एक महान राजनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री माना जाता है. चाणक्य विद्वान होने के साथ साथ एक योग्य शिक्षक भी थे. इसके अतिरिक्त उन्हों ने मनुष्य और मनुष्य को प्रभावित करने वाली चीजों का भी गहराई से अध्ययन किया था. आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को सफल बनाने के लिए प्रेरित करती है.
चाणक्य के अनुसार सफल नेतृत्वकर्ता बनने के लिए व्यक्ति में गंभीरता, धैर्य और कुशलता होनी चाहिए. वर्तमान समय में जिन लोगों में ये गुण पाए जाते हैं वे एक अच्छे बॉस साबित होते हैं. ऐसे लोग किसी भी कार्य को आसानी से पूर्ण करने की क्षमता रखते हैं. वहीं जिन लोगों में इन गुणों के अतिरिक्त ये खूबियां भी पाई जाती हैं उनस धन की देवी लक्ष्मी जी भी प्रसन्न रहती है और अपना आर्शीवाद प्रदान करती हैं. आइए जानते हैं इन गुणों के बारे में-
योजना बनाकर कार्य करना
किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए उसकी योजना का निर्माण करना बहुत आवश्यक होता है. जो बिना योजना बनाए कार्य को आरंभ करते हैं वे लोग कभी सफल नहीं होते हैं और उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
कठिन परिश्रम करना चाहिए
किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करने से नहीं घबराता है वह सदैव सफल होता है. जो व्यक्ति आलस को अपनाता और आज के कार्य को कल पर टालता है वह कभी सफल नहीं होता है. ऐसे लोगों का लक्ष्मी जी भी त्याग कर देती हैं.
सफलता के लिए अनुशासन जरूरी है
किसी भी कार्य में सफलता तभी मिलती है जब व्यक्ति कठोर अनुशासन का पालन करता है. जीवन में बिना अनुशासन के सफलता नहीं मिलती है. हर कार्य को करने के लिए एक अनुशासन की आवश्यकता होती है, बिना अनुशासन के कार्य को पूर्ण करने में परेशानी आती है.
सभी को साथ लेकर आगे बढ़े
बड़ा कार्य अकेले नहीं होता है. इसके लिए सहयोगियों की आवश्यकता होती है. अच्छा नेतृत्वकर्ता या बॉस वही है जो अपने सहयोगियों का आत्मविश्वास बनाए रखे और उनकी प्रतिभा का सही उपयोग कर सके. जो ऐसा करने में सक्षम होते हैं वे सदैव सफलता प्राप्त करते हैं. ऐसे लोगों से लक्ष्मी जी भी प्रसन्न रहती हैं.
Sawan 2020: केदारनाथ ज्योतिर्लिंग जहां पांडवों के मिट गए थे सभी पाप, जानें केदारनाथ की कथा