Chanakya Niti: जब भी किसी से मिलें तो इन बातों को कभी न भूलें
Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य ने एक मनुष्य का आचरण कैसा होना चाहिए इस पर भी अपनी चाणक्य नीति में प्रकाश डाला है. चाणक्य के अनुसार जब भी किसी से मिलें तो उस पर आपका प्रभाव लंबे समय तक कायम रहना चाहिए.
![Chanakya Niti: जब भी किसी से मिलें तो इन बातों को कभी न भूलें Chanakya Niti Chanakya Neeti In Hindi Chanakya Niti For Success Success Mantra Success in life Etiquette Whenever you meet someone, never forget these things Chanakya Niti: जब भी किसी से मिलें तो इन बातों को कभी न भूलें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/26210649/Chanakya-Niti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि जब भी किसी से मिलें तो पहली ही मुलाकात में सामने वाले व्यक्ति पर ऐसा सकारात्मक प्रभाव पड़ना चाहिए जिसे वह ताउम्र याद रखे. लेकिन ये कार्य इतना आसान नहीं है. क्योंकि ताउम्र उसी को याद रखा जाता है जिसमें कुछ विशेषता होता है. जिनमें कोई गुण नहीं होते हैं और प्रभावहीन होते हैं ऐसे व्यक्ति चंद क्षणों में भूला दिए जाते हैं.
वहीं योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति की क्षणिक मुलाकात को भी लोग लंबे समय तक याद रखते हैं. ये व्यक्तित्व पर निर्भर करता है. हर व्यक्ति चाहता है लोग उसे याद रखें. पहली मुलाकात में सामने वाल शख्स पर ऐसा प्रभाव पड़ना चाहिए, जिसे वह सदैव याद रखे. इसके लिए चाणक्य की इन बातों को ध्यान में रखना होगा.
सभ्यता का त्याग न करें सभ्यता मनुष्य का आभूषण है. जब ये व्यक्ति के पास होती है तो व्यक्ति भीड़ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम होता है. सभ्यता शिक्षा और उच्च आर्दशों से आती है. सभ्यता व्यक्ति के व्यक्तितत्व से झलकती है. सभ्य व्यक्ति को हर कोई पसंद करता है. ऐसे लोग सम्मान प्राप्त करते हैं और लोग लंबे समय तक ऐसे लोगों को याद रखते हैं.
ज्ञान का सही प्रयोग ज्ञान प्राप्त कर लेने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता है. ज्ञानी वही है जो अपने ज्ञान का सही उपयोग करें. जो व्यक्ति अपने ज्ञान को सिर्फ दूसरों को नीचा दिखाने और अनावश्यक ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं. ऐसे लोगों को सम्मान नहीं मिलता है. ज्ञान के साथ व्यक्ति के व्यक्तित्व में गहराई भी होनी चाहिए.
सम्मान देने की प्रवृत्ति सम्मान प्राप्त करने के लिए पहले सम्मान देना आना चाहिए. क्योंकि सम्मान देने से ही मिलता है. इसलिए जब भी किसी से मिलें तो उसे पर्याप्त सम्मान दें. ऐसा न करने से सामने वाले व्यक्ति के मस्तिष्क में गलत छवि बनती है. इसलिए मुलाकात के दौरान सामने वाले व्यक्ति का उचित सम्मान करना चाहिए.
Chanakya Niti: सफलता सोचने से नहीं करने से मिलती, न भूलें ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)