Chanakya Niti Hindi: चाणक्य एक शिक्षक ही नहीं थे, वे विलक्षण प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. चाणक्य को अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र और राजनीति शास्त्र का भी अच्छा ज्ञान था. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में मनुष्य के लिए सफलता के मंत्र भी बताए हैं. व्यक्ति अगर चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार ले तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.


चाणक्य का मानना है कि व्यक्ति को यदि जीवन में सफल होना है तो उसे अपने भीतर कुछ विशेष गुणों को विकसित करना चाहिए. इन गुणों के आधार पर व्यक्ति की सफलता निर्भर करती है.


चाणक्य के अनुसार कभी कभी व्यक्ति को कठिन परिश्रम करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो थोड़ा सा परिश्रम करके ही सफलता प्राप्त कर लेते हैं. इस पर चाणक्य की इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.


जीवन में सफल होने के लिए जरूरी बातें


शिक्षा का महत्व समझें: जीवन में यदि सफल होना है तो शिक्षा के महत्व को समझना ही होगा, जो लोग यह समझते हैं कि सफलता के लिए शिक्षा का कोई महत्व नहीं है वे सही मायने में शिक्षा की उपयोगिता को ही नहीं जानते हैं. शिक्षा ही वह शस्त्र है जो अंधकार को दूर करती है. शिक्षा के बिना किसी भी तरह की सफलता की कल्पना ही संभव नहीं है.


लक्ष्य निर्धारित करें: जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य का भी निर्धारण जरूरी है. क्योंकि जब तक लक्ष्य का पता नहीं होगा तब तक सफलता का पता नहीं होगा. इसलिए पहले लक्ष्य का निर्धारण करें तब सफलता के लिए प्रयास आरंभ करें.


अनुशासित जीवनशैली: सफलता के लिए सबसे जरूरी तत्चों में एक है अनुशासन. जिन लोगों के जीवन में अनुशासन की अभाव होता है, सफलता भी इनसे दूर रहती है. क्योंकि बिना अनुशासन के सफलता की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.


परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है: जीवन में सफलता पाने का एक मात्र मार्ग परिश्रम है. बिना मेहनत के सफलता प्राप्त नहीं होती है. इसलिए व्यक्ति सदैव परिश्रम के लिए तैयार रहना चाहिए.


समय प्रबंधन: सफलता में प्रबंधन का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. प्रतिभा, अनुशासन और संसाधनों का जब तक उचित प्रबंधन नहीं होगा तब तक सफलता दूर ही नजर आती है. इसलिए किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए सही प्रबंधन बहुत जरूरी है.


Chanakya Niti: लक्ष्मी ऐसे घरों में कभी नहीं जाती हैं, हमेशा बनी रहती है धन की कमी