Chanakya Niti Hindi: चाणक्य नीति की सबसे बड़ी बात ये है कि चाणक्य नीति व्यक्ति को समझदार बनाती है और हर परिस्थिति में मानसिक स्थिति को बेहतर बनाने रखने के लिए प्रेरित करती है. आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में सफल बनाने के लिए भी प्रोत्साहित करती है. यही वजह है कि चाणक्य नीति की बातों पर आज भी बड़ी संख्या में लोग अमल करते हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ये भी है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व लिखी गई चाणक्य की चाणक्य नीति की प्रासंगिकता आज भी कायम है.


जीवन में सफलता हर किसी को नहीं मिलती
चाणक्य के अनुसार जीवन में सफल होने की चाहत हर किसी के मन में होती है, लेकिन सिर्फ मन में चाहत रख लेने से व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को सफलता पाने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए. परिश्रम के अतिरिक्त सफलता प्राप्त करने का कोई दूसरा मार्ग नहीं है.


सफल होने के लिए अपने भीतर गुणों को विकसित करें
सफल होने के लिए परिश्रम के साथ साथ कुछ ऐसे गुण व्यक्ति को अपने भीतर पैदा करने चाहिए जिससे समाज में आपकी सफलता की लोग सराहना करें और आपके इन गुणों को दूसरे लोग आत्मसात करें.


विनम्रता और मधुर वाणी हैं दो श्रेष्ठ गुण
व्यक्ति के भीतर दो श्रेष्ठ गुण मौजूद रहते हैं लेकिन इनके बारे में जानकारी न होने के कारण व्यक्ति इन गुणों का लाभ नहीं उठा पाता है. जो व्यक्ति इन गुणों के महत्व को जान लेता और इन्हें समय रहते विकसित कर लेता है वह सफलता को प्राप्त कर लेता है. व्यक्ति को दूसरों के साथ सदैव विनम्रता से पेश आना चाहिए. किसी भी सूरत में विनम्रता का त्याग करना चाहिए. इसी प्रकार से व्यक्ति को सदैव मधुर वाणी बोलनी चाहिए. चाणक्य के अनुसार मधुर वाणी बोल कर व्यक्ति लोगों का दिल जीत लेता है.


Ketu Transit 2020: धनु राशि से निकल कर पाप ग्रह केतु वृश्चिक राशि में करने जा रहा है प्रवेश, जानें राशिफल