Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में से एक हैं. चाणक्य का मानना था कि मनुष्य को सफलता तभी प्राप्त होती है जब वह अपने भीतर कुछ अच्छी आदतों को समाहित कर लेता है. अच्छी आदतों पर ही सफलता की नींव तैयार होती है. जो व्यक्ति गलत आदतों से घिर जाता है उसे सफल होने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का भी आर्शीवाद प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोगों का जीवन संकटों से घिर जाता है.
आचार्य चाणक्य के अनुसार प्रत्येक मनुष्य जीवन में सफल होना चाहता है. सफल होने के लिए मनुष्य अपने अपने स्तर से परिश्रम और संघर्ष भी करता है लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग सफलता से वंचित रह जाते हैं. इसके लिए चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए. ये बातें कौन सी हैं, जानते हैं-
लक्ष्य का निर्धारण करें
चाणक्य के अनुसार सफलता प्राप्त करने से पहले व्यक्ति को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. लक्ष्य का निर्धारण करने के बाद परिश्रम आरंभ करना चाहिए. जो लोग लक्ष्य का निर्धारण नहीं कर पाते हैं, उनके जीवन में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती हैं. लक्ष्य पाने के लिए ध्यान को केंद्रित करना चाहिए. जीवन में एक बार लक्ष्य का निर्धारण करने के बाद, लक्ष्य को पाने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए. जो इस बात को ध्यान में रखता है उसे सफलता प्राप्त होती है.
असफलता से घबराएं नहीं
चाणक्य के अनुसार कभी कभी कठोर परिश्रम करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं होती है, लेकिन इससे निराश नहीं होना चाहिए. हताश भी नहीं होना चाहिए. जॉब, करियर और बिजनेस में सफलता- असफलता आती रहती हैं. लेकिन असफलता मिलने पर हताश और निराश होकर बैठ जाना, उचित नहीं है. व्यक्ति को पुन: प्रयास करना चाहिए. क्योंकि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती है.
Basant Panchami 2021: बसंत पंचमी का पर्व कब है? जानें तिथि और सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त
बुध और शुक्र बदलने जा रहे हैं राशि, जॉब, करियर और दांपत्य जीवन पर क्या रहेगा असर, जानें