Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 3 अवगुणों से युक्त व्यक्ति से तुरंत कर लेना चाहिए किनारा, जानें चाणक्य नीति
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि इन तीन अवगुणों से युक्त व्यक्ति से सदैव सावधान रहना चाहिए. आइए जानते हैं आज का चाणक्य नीति.
![Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 3 अवगुणों से युक्त व्यक्ति से तुरंत कर लेना चाहिए किनारा, जानें चाणक्य नीति Chanakya Niti Chanakya Niti In Hindi Chanakya Niti For Success In Life Greedy Person And Liar Can Cheat Anytime Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 3 अवगुणों से युक्त व्यक्ति से तुरंत कर लेना चाहिए किनारा, जानें चाणक्य नीति](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/01203051/Chanakya-Niti.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में सफल बनने के लिए प्रेरित करती है. यही कारण है कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी चाणक्य की चाणक्य नीति के प्रति लोगों को लगाव बना हुआ है.
चाणक्य भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में से एक माने जाते हैं. चाणक्य का संबंध विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय से था. चाणक्य इस विद्यालय के विद्यार्थी और आचार्य दोनों रहे. चाणक्य को विभिन्न विषयों की जानकारी थी. चाणक्य के बारे में ये कहा जाता है कि वे सैन्य शास्त्र, कूटनीति शास्त्र, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र के भी मर्मज्ञ थे. चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों से सदैव बचकर रहना चाहिए जिनमें ये आदतें पाई जाती हैं.
लालची व्यक्ति की बातों पर कभी भरोसा न करें चाणक्य के अनुसार ऐसे व्यक्ति का कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए जो लालची प्रवृत्ति का हो. क्योंकि लोभी व्यक्ति सदैव अपने हित की बात करेगा और उसका पूरा ध्यान अपने स्वार्थ को सिद्ध करने में रहेगा. ऐसा व्यक्ति समय आने पर धोखा भी दे सकता है, इसलिए ऐसे व्यक्ति का पता चलते ही उससे किनारा कर लेने में ही भलाई है.
झूठ बोलने वाला कभी भी धोखा दे सकता है चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति झूठ बोलता है उससे सावधान रहना चाहिए. झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी भी अवसर आने पर झूठ बोल सकता है. झूठ बोलने वाला व्यक्ति अपने लाभ के लिए किसी भी हद जाने के लिए तैयार रहता है. इसलिए ऐसे व्यक्ति से बचकर रहना चाहिए और एक निश्चित दूर बनाकर रखनी चाहिए.
स्वार्थी व्यक्ति किसी का भला नहीं चाहता है चाणक्य के अनुसार स्वार्थी व्यक्ति सदैव अपने लाभ के बारे में सोचता है. ऐसे व्यक्ति सिर्फ लोगों का प्रयोग अपने हितों के लिए करते हैं. इनकी पहचान जितनी जल्दी हो जाए उतना ही अच्छा है, नहीं तो ऐसे लोग बहुत बड़ी मुश्किल में डाल देते हैं. चाणक्य ने इन अवगुणों से युक्त व्यक्ति से दूर रहने की सलाह दी है.
जॉब से जुड़ी दिक्कतें होंगी दूर, इन दो ग्रहों की अशुभता को दूर करने के लिए करें ये उपाय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)