Chanakya Niti Hindi: चाणक्य एक शिक्षक होने के साथ विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ भी थे. आचार्य चाणक्य की गिनती देश के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और समाज शास्त्र जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों के मर्मज्ञ थे.
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से बनती है. इसीलिए कर्म को प्रधानता दी गई है. कर्म के क्षेत्र के व्यक्ति सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करता है. लेकिन कभी कभी वो इस क्षेत्र में सफल नहीं हो पाता है. आज भी हर व्यक्ति की इच्छा होत है कि जॉब और करियर में उसे सफलता प्राप्त हो लेकिन ये इतना आसान नहीं होता है. इसलिए चाणक्य ने कुछ बातें बताई हैं जिन्हें ध्यान में रखना चाहिए-
जीवन में चुनौतियों का मुकाबला करें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. व्यापार, कर्म के मामले में भी यही बात लागू होती है. जिस प्रकार से हाथ की सभी अंगुली समान नहीं होती हैं उसी तरह से जॉब और करियर में भी हर दिन एक जैसे नहीं होते हैं इनमें भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है, लेकिन गिरावट आने पर घबराना नहीं चाहिए, बल्कि उनका मुकाबला करना चाहिए. क्योंकि बुरा वक्त हर किसी के जीवन में आता है. लेकिन जो बुरे दौर में हिम्मत नहीं हारते हैं और विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते हैं, वे लोग जीवन में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं.
प्रतिद्वंदियों पर नजर रखें
चाणक्य के अनुसार हर जगह पर व्यक्ति के प्रतिद्वंदी होते हैं. प्रतिद्वंदी को नकारात्मक नजर नहीं देखना चाहिए, प्रतिद्वंदी आपको आगे बढ़ने और सफल होने के लिए प्रेरित करते हैं. प्रतिद्वंदियों की योजनाओं की जानकारी रखें और उन्हें कभी कमतर नहीं आंके, जब आप बड़े कार्य में लिप्त हों तो अपनी योजनाओं को गुप्त रखें. ऐसा करने से आपके सफल होने की संभावना बनी रहेगी.
साथ देने वालों का सदैव सम्मान करें
चाणक्य के अनुसार जीवन के किसी भी क्षेत्र में यदि आपको सफल होना है तो साथ देने वालों का सदैव सम्मान करो. जो लोग अपने सहयोगियों का सम्मान नहीं करते हैं वे जीवन में बुरा वक्त आने पर अकेले रह जाते हैं.
शुक्र गोचर 2021: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या समेत सभी 12 राशियों को जानें राशिफल